भावानगर (सुरजीत नेगी/संवाददाता),
राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत लाबरंग का दौरा किया। राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत लाबरांग में जनता को संबोधित करते हुए कहा की जनजातीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में नो-तोड़ को बहाल किया जाएगा और जनजातीय क्षेत्र में नौतौड़ दिलाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है तथा जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को नो-तोड़ के तहत भूमि उपलब्ध करवाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर कहा की लाबरंग कंडे तक सड़क पहुंचाई जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को उनकी नकदी फसलों को सब्जी व फल मण्डी तक पहुँचाने में समय की बचत होगी व साथ ही फसलों के अच्छे दाम भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लाबरंग में पंचायत घर व ग्राम सभा हाल का निर्माण करना जमीनी स्तर के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिसके लिए इसे मनरेगा के तहत लाया जाएगा तथा शीघ्र ही सरकार द्वारा बजट का प्रावधान किया जाएगा। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा की लाबरंग में पेयजल व सिंचाई के पानी की समस्या का निवारण शीघ्र किया जाएगा। समाज सुधार संघ की मांगों को पूरा किया जाएगा, लाबरंग परवेश गेट के लिए बजट का प्रावधान कर इसका निर्माण किया जाएगा तथा तपन कंडे के लिए बिजली का प्रावधान किया जाएगा। ग्राम पंचायत लाबरंग की प्रधान अनुराधा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों का पारम्परिक ढंग से स्वागत किया तथा मंत्री महोदय के समक्ष लाबरंग पंचायत की विभिन्न मांगों को रखा। इस अवसर पर किंफ्ड के अध्यक्ष चंदर गोपाल नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, अतिरिक्त मंडलाधिकारी पूह विनय मोदी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इसके उपरांत, राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत रिस्पा में जनसमस्याएं सुनी और स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश का समग्र विकास करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत रिस्पा के लोगों द्वारा रखी गई उचित मांगों को सहानुभूतिपूर्वक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा की पंचायत की मलनिकासी और सड़क की मांग को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा की हिमाचल प्रदेश की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, जो बागवानी और कृषि पर निर्भर है। उन्होंने कहा की प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए बागवानी व कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करना आवश्यक है और इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कड़े प्रयास किए जा रहे है। प्रधान ग्राम पंचायत रिसपा राजेंद्र सिंह ने स्वागत संबोधन के साथ मुख्य अतिथि और अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया और उपप्रधान विजय कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…