कुल्लू :(आशा डोगरा सब एडिटर
राष्ट्रीय पर्यावरण विद एवं प्रेस क्लब् के ब्रेंड एंबेसडर ग्रीन मेन किशन लाल पर्यावरण दिवस मनाने प्रेस क्लब् कुल्लू पहुंचे। उनके साथ प्रसिद्ध पर्यावरण विद एवं प्रेस क्लब की नन्हीं ब्रेंड एंबेसडर कल्पना ठाकुर भी यहां पहुंची। यहां पहुंच कर किशन लाल व कल्पना ने प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम को एक सुंदर पौधा भेंट करवाया और धरती को हराभरा रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि किशन लाल व कल्पना ठाकुर का पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि किशन लाल को ग्रीन मेन का खिताब मिला हुआ है और कल्पना ठाकुर वोह शख्स है जो बचपन से पेड़ों को अपना भाई मानकर रक्षा करती है और पेड़ों के साथ ही रक्षाबंधन मनाती है। पेड़ों को अपना भाई मानकर रक्षाबंधन के डिन भी उन्हें राखी पहनाती है। इसके अलावा प्रेस क्लब् के बैनर तले इन दोनों पर्यावरण प्रेमियों ने कई सराहनीय कार्य किए हैं। सेना के साथ मिलकर कुल्लू से लेह तक विश्व के सबसे ऊंचे दर्रों की सफाई अभियान में हिमालय के मुकुट को ऑक्सीजन प्रदान करवाई है। इसके अलावा कई स्थानों पर समय-समय पर पौध रोपण किया। प्रेस क्लब के ही बेनर तले गुठलीदार पौधों को तैयार किया। इसके अलावा हर शिक्षण संस्थानों में जाकर पर्यावरण की अलख जगाई और पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने बाले छात्रों व अध्यापकों को प्रेस क्लब के प्रमाण पत्रों से सम्मानित भी किया। इसके अलावा प्रेस क्लब के इन दोनों पर्यावरण एंबेसडरों ने पर्यावरण के क्षेत्र में कई कार्यक्रम छेड़ रखें है। प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि यह दोनों पर्यावरण विद समाज के लिए उदारहरण है हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…