सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर
एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को 15 स्थानीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश की विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में तकनीकी कोर्स के लिए प्रायोजित किया। इस अवसर पर बिथल स्थित परियोजना कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अल्का जयसवाल, महाप्रबंधक ने की। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, आईटी, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फिटर और कंप्यूटर कम्यूनिकेशन जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश पत्र प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रवेश पत्र सौंपते हुए कहा कि एसजेवीएन का उद्देश्य केवल विद्युत उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को भी उतनी ही प्राथमिकता देते हैं। यह योजना हमारे क्षेत्रीय युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अल्का जयसवाल, महाप्रबंधक ने आगे बताया कि इस योजना के तहत एसजेवीएन द्वारा न केवल सभी छात्रों की कोर्स फीस वहन की जाएगी, बल्कि प्रत्येक छात्र को ₹2000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं उनके अभिभावकों को इस पहल की जानकारी देते हुए सभी प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। एसजेवीएन द्वारा चलाई जा रही इस प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अब तक लूहरी परियोजना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से अनेकों युवा लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें से कई युवाओं ने प्रशिक्षण उपरांत निजी और सरकारी संस्थानों में सफलतापूर्वक रोज़गार भी प्राप्त किया है।
राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में…
सोलन (ब्यूरो रिपोर्ट), जिला कबड्डी संघ सोलन की एक बैठक नालागढ़ में संपन्न हुई, जिसमें…
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), लोक उपक्रम समिति की दिनाँक 17 व 18 जुलाई, 2025…
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के…
रिकांगपिओ (सुरजीत नेगी, संवाददाता), सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर…
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), शिमला के आईएसबीटी टूटीकंडी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक मामला…