ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),
डी०ए०वीएन० पब्लिक स्कूल ददाहू में पितृ दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अभिभावको और विद्यार्थियों ने बढ-चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य विद्यालय के अध्यापक मामराज शर्मा ने किया। सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने उपस्थित सभी अभिभावको, अध्यापकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जून माह का तीसरा रविवार पितृदिवस के रूप में मनाया जाता हैं, इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्येश्य विद्यार्थियों को अपने पिता के महत्व को बताना था। प्रधानाचार्य ने कहा कि पिता हम सबके जीवन में वो शख्सियत हैं जिसका योगदान अमूल्य हैं, एक पिता जीवन भर अपने बच्चों के लिए वो सबकुछ करता हैं जो वह कर सकता हैं, वह खुद सबकुछ सहन करता हैं परन्तु अपने परिवार के सामने वह कभी कुछ भी जाहिर नहीं होने देता, जब भी परिवार के ऊपर कोई विपदा आती हैं तो पिता एक चटटान के समान उस विपदा का सामना करता हैं, यहां तक कि वह अपने सुख का भी त्याग अपने परिवार की खुशी के लिए कर देता है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्यारे विद्यार्थियों जीवन में हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करना और जो कर्तव्य तुम्हारे अपने माता-पिता के प्रति बनते हैं वह हमेशा आप सभी निभाए। उसके बाद विद्यालय के अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष इन्दर प्रकाश गोयल ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि एक पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए जीवन-पर्यंत संघर्ष करता है, एक पिता कि डांट बच्चो को कडी धूप के समान लगती है, परन्तु शाम तक वही कडी धूप पेड़ की छांव का अहसास कराती हैं। जीवन में एक पिता ही हैं जो हमेशा ये चाहता हैं कि उसकी संतान जीवन में उससे भी ज्यादा तरक्की करे। उसके बाद विद्यालय की अध्यापिका पूजा जस्सल ने अपने बहुत ीि प्रभावशाली विचार पितृ दिवस पर प्रस्तुत किए तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के कार्यक्रम इतने प्रभावशाली थे कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावक-और टीचर्स भावुक होते नजर आये। विद्यार्थियों के द्वारा पिता पर प्रस्तुत लघुनाटिका ने तो सभी अभिभावकों की आंखो को भाव विभोर करते नम कर दिया। इन कार्यक्रमों में स्नेहा, हिमांशू, सपना, रीवा, कल्पना , हर्षित, ज्योत्सना, हर्षित कुमार और सुहानी ने भाषण, सुहानी ठाकुर प्रेरणा, अक्षित, अर्चिता, समर, साक्षी, आदित्य, ओजस्वी ने कविता पाठ किया, नव्या और अनीशा, अनवी, दृश्या, मेघा, स्तुति, आरोही, कल्पना, सौम्या, शुभम, अमान्या, रिधिमा, परख, इशिका, काव्यांशा, सृष्टि, तमन्ना, यदवी और प्राची ने नृत्य प्रस्तुत किया। नौवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लघुनाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल, विद्यालय के अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष इन्दर प्रकाश गोयल, अभिभावकगण, विद्यालय के विद्यार्थीगण, विद्यालय का समस्त स्टॅाफ सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…
भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…
शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…
ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…