Categories: राजनीति

टिकट पर पच्छाद कांग्रेस में घमासान 

राजगढ़ 25 सितम्बर ; ब्यूरो रिपोर्ट

पार्टी में कल आये लोगो को अधिक अधिमान देना पार्टी हित में नहीं है| जिस व्यक्ति को पार्टी विचारधारा एवं नीतियों का ज्ञान ही नही हो उन्हें तुरंत उच्च पदों पर बिठाना या चुनाव में पार्टी टिकेट देना किसी भी प्रकार से तर्क संगत नही है| यह बात पच्छाद कांग्रेस के महिला कांग्रेस एवं अनुसूचित जाती कांग्रेस ने यहाँ जारी संयुक्त व्यान में कही | जिला सिरमौर जिप की पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, प्रदेश अनुसूचित कांग्रेस की उपाध्यक्ष उषा तोमर,जिला सिरमौर कांग्रेस की महासचिव इंदिरा कश्यप,जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य,पच्छाद अनुसूचित जाती कांग्रेस अध्यक्ष हरी दास बनोलटा, पच्छाद महिला कांग्रेस अध्यक्षा पूनम ठाकुर,नीलम ठाकुर, प्रेम सिंह कश्यप,रिच्छू राम,प्रधान सुरती चौहान,बीडीसी सदस्य ममता,शकुंतला,पूर्व बीडीसी सदस्य सुषमा शर्मा,रानी देवी,शीला,सदा नन्द,हरिदत्त,दिलावर सिंह,तारा दत्त कश्यप,भीम दत्त,हरी दत्त तोमर,कुंदन सिंह,जगदीश,दुर्गा राम,रतन कश्यप,कुशल कुमार,सहित कई नेताओं ने एक सुर में कहा की विधान सभा चुनाव की बेला पर भाजपा से पार्टी में आ रहे लोगो को तुरंत ही पदों व् चुनाव के लिए टिकटो की पेरवी करना पार्टी हित में नहीं है | कहा कि प्रदेश भर में भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आने की होड़ मची हे| इनमे बहुत से एसे लोग हे जो सत्ता परिवर्तन देखते हुए खुद की अति महत्वाकांक्षा को कांग्रेस में पूर्ती की कोशिशे करने को उतावले है| एसी स्थिथि में हम प्रदेश कांग्रेस सहित हाई कमान से अनुरोध करना चाहते हे कि बेशक भजपा छोड़ लोग कांग्रेस में आ रहे है | उनका मान सम्मान हो लेकिन पहले से पार्टी को खुद के खून पसीने से सींचने वाले पार्टी कर्यकर्ताओं को पीछे कर इन्हें उनके उपर न बिठाया जाये |इसमें चाहे पार्टी टिकट क्यों न हो| पच्छाद कांग्रेस के  अग्रणी संगठनो के नेता व् कार्यकर्ता इस बात से बेहद आहत हे कि कल पार्टी में आये लोगो को पार्टी के ही कुछ नेता टिकेट देने तक की वकालत कर रहे है |जो बेहद खेद एव दुर्भाग्य की बात है| पच्छाद महिला कांग्रेस व् अनुसूचित जाती कांग्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि हाल में पेराशूट से पार्टी में कदम रखने वाली नेत्री को कुछ नेताओं द्वारा टिकट देने की पेरवी करने की कड़ी न केवल निंदा करते है बल्कि एसे निर्णयों का विरोध भी करते है | कहा कि पच्छाद से हर कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी आर मुसाफिर को टिकट दिए जाने की स्पष्ट शब्दों में प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की है| इसके अतिरिक्त वर्तमान चुनाव के लिए किसी और की सिफारिश नही की गई है | पच्छाद कांग्रेस में एसे कई नेता है जो बेहद वरिष्ठ होने के साथ जुझारू कार्यकर्ता भी है लेकिन एसे कर्यकर्ताओं ने एक स्वर में मुसाफिर को टिकट देने की मांग कि क्यूंकि वरिष्ठ नेता होने के साथ वह अनुभवी है|व् जी आर मुसाफिर को विधानसभ भेजना चाहते है | इन पार्टी के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कह दिया है कि किसी भी सुरत में कल आये लोगो को उनके बिठाने की मंशा को  सहन नहीं किया जायेगा | चाहे उसके लिए किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े | मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं व् कांग्रेस हाई कमान से मांग करते हुए कहा की प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी के पुराने व् निष्ठावान चेहरों को पद व् टिकेट दिए जाये न की आया राम गया राम को।

यदि आया राम गया राम को टिकट दी जाती है तो उससे न केवल विधानसभा क्षेत्र विशेष में पार्टी को नुकसान होगा बल्कि साथ लगते अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी को भारी नुकसान होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

Himachal Darpan

Recent Posts

दिल्ली के पहलवान रोहित ने बड़ी और मरयोग के बीर सिंह ने जीती छोटी माली

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…

2 days ago

मेले न बुलाने के सुरेश कश्यप और रीना कश्यप के आरोप निराधार – राजेंद्र ठाकुर

राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…

2 days ago

चौरा पंचायत की बेबसी: जल विद्युत परियोजनाओं के साए में भी अंधकार में जीते लोग

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…

2 days ago

राजगढ़ बैसाखी मेला 2025: लायक सोनी बैंड ने सांस्कृतिक संध्या में किया मंत्रमुग्ध करने वाला प्रदर्शन

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), राजगढ़ में आयोजित श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला 2025 में हिमाचल…

2 days ago

किन्नौर जिला के आई.टी.बी.पी ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

सुरजीत नेगी/किन्नौर,जिला स्तरीय 78वां हिमाचल दिवस समारोह किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ के आई.टी.बी.पी…

3 days ago

सीआईएसएफ झाकडी व रामपुर बायल इकाई द्वारा 14 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस का शुभारम्भ

सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना व 412 मेगावाट रामपुर में तैनात सीआईएसएफ की…

4 days ago