सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता),
हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल को सोलन में सोलन पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा की युवती को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में निष्पक्षता और गहनता से जांच कर रही है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना महिला में एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रसित है जिसका उपचार इन्होंने वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से करवाया लेकिन इन्हें कोई आराम नहीं मिला ऐसे में यह 7 अक्टूबर को सोलन के ओल्ड बस स्टैंड के समीप वैध के पास आई थी।
जहां पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने इसे पूछा कि कहां से आए हो पता पूछने के बाद उसने इन्हें जांच हेतु बिठा दिया उसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़िता का हाथ पड़कर नसें दबाने शुरू की उसके उपरांत यह उनसे यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा।इन्होंने उसे अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बतलाई तथा इन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें वह 100% ठीक कर देगा, इस संबंधित कोई बुक भी दिखाई गई। जिसके उपरांत वह उनकी जांच करने लगा पड़ा।जांच करते समय उसने इसे कहा कि इस प्राइवेट पार्ट से भी चेक करना है जिसके लिए लड़की ने मना किया परंतु आरोपी ने चेक करने के बहाने इसके साथ गलत काम किया।पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई जिस पर महिला थाना सोलन में मामला दर्ज किया गया।
पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज करवाया गया है वहीं घटनास्थल का निरीक्षण एसएफएसएल जुन्गा की टीम से करवाया गया है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य का भी विश्लेषण किया गया है इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकुमार बिंदल निवासी सोलन को गिरफ्तार किया है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में आगामी जांच जारी है।
ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता), हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बारबाडोस में आयोजित…
चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता), जिला चंबा की क्रिकेट खिलाडी नैंसी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश की…
नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…