Uncategorized

एस सी डी पी के तहत 31 मार्च 2025 तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करें सभी विभाग-एल.आर.वर्मा

नाहन (हेमंत चौहान),

कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एल.आर.वर्मा ने अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिला में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग विकास योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करें ताकि आमजन को इन विकास योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। एल.आर.वर्मा आज मंगलवार को नाहन में जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत 40.30 करोड़ रुपये की सबसे अधिक धनराशि लोक निर्माण विभाग को विभिन्न भवनों और सड़कों के निर्माण के लिए आवंटित की गई है और विभाग इस धनराशि को समय पर खर्च करना सुनिश्चित बनाये। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में कृषि विभाग को 1 करोड़ 60 लाख रुपये, भू संरक्षण विभाग को 26 लाख रुपये, उच्च शिक्षा विभाग को विभिन्न भवनों के निर्माण के लिए 66.66 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। इसी प्रकार जल शक्ति विभाग को विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए 3 करोड़ 42 लाख रुपये, वन विभाग को 1 करोड़ 84 लाख रुपये तथा स्वास्थ्य विभाग को 1 करोड़ 63 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।

उपायुक्त ने कहा कि बाल विकास परियोजना को विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये दिये गये थे और विभाग ने शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है।एल.आर.वर्मा ने कहा कि कार्य में अनावश्यक विलंब होने से लागत खर्चे में बढ़ौतरी हो जाती है और साथ ही समय पर आम जन को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा़ ने बैठक का संचालन करते हुए अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी कि कल्याण विभाग को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 2 करोड़ 20 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई जिसमें से 2 करोड़ 17 लाख रूपये व्यय कर 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, अधीक्षक जेल भानू प्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सुनील शर्मा, उप निदेशक उद्यान एस.के.बक्शी, उप निदेशक कृषि राजकुमार व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Himachal Darpan

Recent Posts

अश्लील एसएमएस प्रकरण: स्कूली छात्रा को मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार, आज होगा कोर्ट में पेश

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। स्कूली छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में शनिवार को…

7 hours ago

अकाल एकेडमी बडूसाहिब में पहली बार आयोजित होगा सीबीएसई नॉर्थ जोन-II गर्ल्स टेनिस टूर्नामेंट

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार, अकाल एकेडमी बडूसाहिब…

23 hours ago

“अंगदान- जीवन संजीवनी अभियान” के तहत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ समापन

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), मनमोहक रंगोली बनाकर छात्राओं ने दिया अंगदान का संदेश चार…

23 hours ago

विद्यालय प्रबन्धन समिति का चुनाव सम्पन्न, बिशन सिंह बने एस एम सी के अध्यक्ष

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), आज राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग में आज…

23 hours ago

कारगिल विजय दिवस पर संगड़ाह महाविद्यालय में शपथ ग्रहण व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

संगड़ाह (हेमंत चौहान, संवाददाता), कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में एक…

24 hours ago

हाब्बन में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

राजगढ़ (पवन तोमर , ब्यूरो चीफ), वीर शहीदों की याद में ग्राम पंचायत हाब्बन में…

1 day ago