ददाहु (हेमंत चौहान),
हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (सबद्व एन.यू.जे इंडिया) का वार्षिक सम्मेलन और राज्य स्तरीय प्रेस दिवस कसौली विधानसभा क्षेत्र की औद्योगिक नगरी परवाणु में 19 नवंबर को रखा गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री एच.पी.यू.जे गोपाल दत्त शर्मा और प्रदेश के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने दी। बताया कि हर साल होने वाले संगठन के राज्य स्तरीय अधिवेशन के लिए इस बार परवाणु को चुना गया है । समस्त कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया परवाणु करेगी। सम्मेलन में पत्रकारों के मुददों को लेकर विशेष तौर पर चर्चा होगी जिसमें पंजाब व हरियाणा ,उतराखंड ,उतर प्रदेश व अन्य की तर्ज पर पेंशन के अलावा पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करना तथा उनको सामाजिक सुरक्षा देने का मुददा प्रमुख तौर पर शामिल है। चूंकि हर साल यह अधिवेशन 16 नवंबर को होता था लेकिन इस बार त्यौहारों के दिन होने के कारण तिथि को कुछ आगे बढ़ाकर 19 नवंबर रविवार रखा गया है। ताकि सभी पत्रकार इसमें भाग ले सके । सम्मेलन में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी व महासचिव प्रदीप तिवारी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। हिमाचल गौरव अवार्ड से विभूषित किये जाएगे पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकार । वहीं प्रदेश महामंत्री हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (रजि.) के प्रदेश महामंत्री डा. रुप किशोर ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में अलग अलग श्रेणियों जिसमें वरिष्ठ, युवा, महिला, इलैक्ट्रानिक्स, प्रेस फोटोग्राफर, वैव चैनल , प्रिंट मिडिया के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले संवाददाताओं को हिमाचल गौरव अवार्ड से विभूषित किया जाएगा।
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…
चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…