शिमला (विकास शर्मा ,ब्यूरो चीफ ),
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुफरी-शवाह, मूलकोटी तथा मशोबरा पंचायतों में 1.60 करोड़ से चौड़ी व पक्की होने वाली सात संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने शवाह-चौकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें हमारे जीवन की भाग्य रेखाएं हैं, सड़कों के बिना पंचायत क्षेत्र का विकास असंभव है। इसलिए प्रदेश के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि हिमरी से चौकी संपर्क सड़क को चौड़ा एवं पक्का करने पर 10 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी जिसका आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और आगामी बरसात से पहले इस सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुफरी पंचायत क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए 1.25 करोड़ से निर्मित होने वाली नैड खड्ड-हिमरी उठाऊ पेयजल योजना निर्मित की जाएगी जिसके निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि कुफरी पंचायत के लिए वर्तमान सरकार के दौरान लगभग 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिनके निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के लगभग सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा चुका है जिन्हें चरणबद्ध तरीके से पक्का किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसी भी डंगे या अन्य कार्य के लिए पहले एक लाख रूपये की राशि दी जाती थी जिसे अब मनरेगा के तहत बढ़ाकर 2 लाख प्रति जॉब कार्ड खर्च करने की अनुमति केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है। उन्होने कहा कि जॉब कार्डधारकों के कार्य दिवसों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 150 की गई है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ अन्य सभी सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेती हैं। इसलिए महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें हर प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसी उद्देश्य से 05 लाख रुपए की राशि खर्च कर शवाह-चौकी में महिला मंडल भवन का निर्माण किया गया है जिसका आज शुभारंभ किया गया है।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत मुल्कोटी तथा ग्राम पंचायत मशोबरा के कनोला में हिमरी से चौकी, 40 लाख रूपये की लागत से चौड़ी व पक्की की जाने वाली कंडा से मूलकोटी वाया मझारी, 80 लाख रूपये की लागत से चौड़ी व पक्की की जाने वाली शुहावल से दराबला, 30 लाख रूपये से चौड़ी व पक्की होने वाली क्रेगनेनो से सधोड़ा वाया शरई संपर्क सड़क, घोड़ना से कंडा, शुइला से मटेन तथा फरीदकोट से घड़शी संपर्क सड़कों का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन सड़को को चौड़ा एवं पक्का करने के लिए ग्रामवासियों की काफी पुरानी मांग थी, सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इन सड़कों को पक्का करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हर गांव को जाने वाली सड़क में अधिकतर जमीन ग्राम वासियों की लगती है इसलिए सभी सड़कों के निर्माण करने और उन्हें पक्का करने के लिए ग्रामीण शीघ्र गिफ्ट डीड उपलब्ध करवाए ताकि सभी संपर्क सड़कों को पक्का करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
उन्होंने कहा कि 6 करोड़ रुपए की राशि कनोला से गुम्मा तक सड़क निर्माण पर खर्च होगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया मार्च तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुल्कोटी पंचायत भवन के अतिरिक्त कार्य के लिए 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि कंडा से मुल्कोटी तथा सिपुर से देवठी संपर्क सड़कों को अगले वर्ष बरसात के मौसम से पहले पक्का कर दिया जाएगा। उन्होंने मुल्कोटी तथा कनोला के नजदीक खेल मैदान बनाने के लिए जमीन तलाश करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया ताकि इन पंचायत क्षेत्रों में अच्छे खेल मैदान निर्मित कर युवाओं को खेल सुविधाएं मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य संस्थान मुल्कोटी तथा सराय के गिर्द फेंसिंग करने के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मशोबरा पंचायत क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र में कम बोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए पुराने ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड कर 63 केवी ट्रांसफार्मर मार्च 2026 से पहले स्थापित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कुफरी, मूलकोटी तथा मशोबरा पंचायत क्षेत्रों के मध्यांतर में एक-एक पंचायत सामुदायिक केन्द्र भवन बनाने की घोषणा भी की जिन पर प्रति पंचायत 1.14 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।इस अवसर पर बीडीसी मशोबरा की अध्यक्षा चंद्रकांता वर्मा, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया, नगर निगम पार्षद विशाखा मोदी, पूर्व प्रधान केडी वर्मा, कसुंपटी मंडल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राम किशन शांडिल, एपीएमसी सदस्य भूपेंद्र कंवर, कंडा कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान बंटू, प्रधान ग्राम पंचायत कुफरी–शवाह इंदर सिंह, प्रधान मूलकोटी पंचायत शेरसिंह उपप्रधान महेंद्र, प्रधान मशोबरा पंचायत गोदावरी देवी पूर्व प्रधान बालक राम व ओम प्रकाश उपप्रधान मशोबरा सीताराम सहित आसपास की पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…
भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…
शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…
ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…