कसुम्पटी विस क्षेत्र में 150 करोड़ से हो रहा सड़कों का कायाकल्प – अनिरुद्ध सिंह

0
383

शिमला (विकास शर्मा,ब्यूरो चीफ),


ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंचायतों में लोगों के समस्याओं को सुना तथा समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया।ग्रामीण विकास मंत्री ने पटगेहर-धार सड़क का शिलान्यास किया। पटगेहर पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क का टेंडर अवॉर्ड किया जा चुका है और जल्दी ही कार्य आरम्भ कर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने से पूर्व पटगेहर को सड़क नहीं होती थी और 2012 में उन्होंने विधायक प्राथमिकता में पटगेहर सड़क को सबसे पहले डाला था। उसके बाद अब तक उनका प्रयास हर गांव और हर घर को सड़क से जोड़ने का है ताकि क्षेत्र के लोगों को उन सड़कों का लाभ मिल सके।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि जहां भी सड़क का निर्माण करवाना है वहां पर लोगों के जमीन की एनओसी जरूरी है। एनओसी मिलने पर सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत पटगेहर में अन्य विकास कार्यों के लिए अब तक लगभग 28 लाख 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने पशु चिकित्सालय को भी पुनः आरंभ करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटगेहर के पुराने असुरक्षित भवन को गिरा कर नया भवन तैयार किया जाएगा। भवन निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर पैसों का प्रावधान किया जाएगा ।इस दौरान उन्होंने अन्य विकास कार्यों एवं समस्याओं के समाधान के लिए पैसे उपलब्ध करवाने तथा उनके समाधान करने का आश्वासन दिया।ग्रामीण विकास मंत्री ने भरांडी (पदेची) पंचायत भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण कार्य लगभग 88 लाख रुपए से पूर्ण किया गया है।मंत्री ने भरांडी (पदेची) पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से पंचायत भवनों का निर्माण किया जा रहा है। हर पंचायत घर का निर्माण कार्य 1 करोड़ 14 लाख रुपए से किया जा रहा है।इस अवसर पर उन्होंने पंचायत भवन के लिए दान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि भरांडी (पदेची) पंचायत के अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और आने वाले समय में भी विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।पंचायती राज मंत्री ने आज भरांडी (पदेची) पंचायत में कोटि रोगी जुब्बड की सड़क का शिलान्यास किया, जिसका उन्नयन एवं मेटलिंग का कार्य लगभग 50 लाख से पूर्ण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 150 करोड़ कि लागत से विभिन्न सड़कों का कायाकल्प हो रहा है। आने वाले समय में लोगों से एनओसी मिलने के उपरांत अन्य सड़कों पर भी कार्य किया जाएगा।कैबिनेट मंत्री ने मुख्य सड़क से स्कूल तथा पंचायत भवन तक पक्के रस्ते के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं पंचायत में फर्नीचर के लिए 2 रुपए लाख देने की घोषणा की।इसके अतिरिक्त अन्य मांगों को पूरा करना के लिए पैसों का प्रावधान करने का आश्वासन दिया।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने ग्राम पंचायत मेहली में ग़ुसान से बचटेडी सड़क का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण कार्य लगभग 25 लाख से पूर्ण किया जाएगा। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करने के आश्वासन दिया।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, बीडीसी अध्यक्ष चंद्र कांता वर्मा, प्रधान किशन कुमार, महेंद्र शर्मा, उप प्रधान भूपेंद्र वर्मा, दीवान, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here