नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया आपदा में अपनों को खोने का दर्द 

0
107

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

समर्थ-2025 के तहत कलाकारों ने लोगों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में समर्थ-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।समर्थ-2025 के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान की इस कड़ी में आज हिम आधार कला मंच नालदेहरा के कलाकारों द्वारा समरहिल वकसुम्पटी, पूजा कला मंच शगीन के कलाकारों द्वारा मशोबरा बाज़ार व घणाहट्टी बाज़ार शिव कल्चरल ट्रूप हलोग धामी के कलाकारों द्वारा धामी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडगी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धामी, सुरधानी कला केन्द्र टूटू के कलाकारों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला। पीरन, जय देव कुर्गण कला मंच मढोड घाट के कलाकारों द्वारा सुन्नी खटनौल व बसंतपुर, त्रिमूर्ति रंग मंच तारा देवी के कलाकारों द्वारा चयोग व ठियोग कॉलेज, दि बिगर्नस, नव बहार शिमला के कलाकारों द्वारा कोटगढ बस अड्डा व किंगल बाजार, वंदना कला रंग मंच शगीन के कलाकारों द्वारा ज्यूरी बस अड्डा व रामपुर पुराना बस अड्डा, भगवती सांस्कृतिक मण्डल चौपाल के कलाकारों द्वारा नेरवा बाज़ार व नेरवा पब्लिक स्कूल, स्वर साधना कला संस्था पधोग शिमला के कलाकारों द्वारा सरस्वती नगर व आईटीआई जुबल, शिव रंजनी सांस्कृतिक दल बलग के कलाकारों द्वारा सीमा कॉलेज रोहडू व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राहडू तथा जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच ठियोग के कलाकारों द्वारा कलबोग व प्रगति नगर गुम्मा में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।उन्होंने लोगों को भूकंप की तैयारी और सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने आपदा के समय लोगों को बचाव के उपायों तथा टोल फ्री नंबर 108, 101, 100, 1077 के बारे में अवगत करवाया और नुक्कड़ नाटक व गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाएं।इस अवसर पर प्रगति नगर के प्रधान राजेंद्र, ज्यूरी बस अड्डा में उपप्रधान अरुण शर्मा, कलबोग में नायब तहसीलदार प्रेमचंद पेनाईक, किंगल बाजार के पटवारी नरोत्तम,  सरस्वती नगर के पटवारी नीरज कुमार, नेरवा बाजार में नगर पंचायत की प्रधान वनिता देवी, नेरवा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य निशा कुमारी, तथा काफी संख्या में लोग स्थानीय उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here