कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),
कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है यही कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के लिए काम करते है आम कार्यकर्ताओं को कर्मठ कार्यकर्ता बनने में सालों लग जाते हैं तब जाकर कर्मठ कार्यकर्ता बनता है। कर्मठ कार्यकर्ता को एक झटके में खोना पार्टी और नेताओं के लिये आत्म चिंतन करने का विषय है कार्यकर्ता खो देने से हम अपने संगठन और पार्टी को कमज़ोर करते हैं ।आम वर्कर से कर्मठ कार्यकर्ता बनने में कार्यकर्ता की मेहनत होती है बहीं नेताओं को भी कार्यकर्ताओं के काम और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निष्पक्षता से मानसम्मान देने के लिए अपना कर्मठता से खुन्न पसीना बहाना पड़ता है तब जा कर मज़बूत संगठन खड़ा होता है ।और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही नेता बनते है अगर कार्यकर्ता ही कमज़ोर हो जाएं तो पार्टी और नेता भी कमज़ोर हो जाते है नेता को भी मज़बूत संगठन बनाने लिए अपने दुख सुख भूलकर कार्यकर्ताओं का साथ बिना भेदभाव के देना पड़ता है तब जाकर मज़बूत संगठन बनते हैं।हर संगठन में कार्यकर्ताओं और नेताओं में छोटे मोटे मत भेद होते है अपने घर के परिवार में भी मत भेद होतें है लेकिन परिवार और संगठन में व्यक्ति व कार्यकर्ता का ध्यान रखना पड़ता है ताकि परिवार का कोई सदस्य ना टूटे परिवार कमजोर ना हो ।यह दायित्व हम सब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के हर स्तर के अविभावकों का है इसलिये किसी भी परिवार के सदस्यों कार्यकर्ताओं की भविष्य में अनदेखी न हो पार्टी के कार्यकर्ताओं के उचित काम हो और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान हो ।
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार…
ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता), हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बारबाडोस में आयोजित…
चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता), जिला चंबा की क्रिकेट खिलाडी नैंसी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश की…
नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…