Uncategorized

सैंनधार क्षेत्र के गांवड़ा-कटाहा शीतला में “नशा छोड़ो, खेल जोड़ो” के संदेश के साथ आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट “जोश-ए-सैंनधार” का सोमवार को भव्य समापन

ददाहू (हेमंत चौहान,संवाददाता),

सिरमौर जिले के सैंनधार क्षेत्र के गांवड़ा-कटाहा शीतला में “नशा छोड़ो, खेल जोड़ो” के संदेश के साथ आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट “जोश-ए-सैंनधार” का सोमवार को भव्य समापन हुआ। यह पहला सीज़न बाबा माताराम मुनि जी (भंडारी जी) को समर्पित था। प्रतियोगिता में कुल 32 स्लॉट रखे गए थे, जिनमें से लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया। सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा सोलन ज़िले से भी इंटरनेशनल स्कूल सनावर की टीम पहली बार सिरमौर पहुंचकर इस आयोजन में शामिल हुई, जिससे टूर्नामेंट को विशेष पहचान मिली।आयोजन का शुभारंभ निरवान आश्रम पनार के गोपल मुनि जी महाराज ने किया। उनके साथ पूरण चंद जी, बाबूराम जी, बलिंद्र जी (डीद बगड़), जगदीश जी और रमेश ठाकुर जी (पनार) सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। परारा के जाने-माने कृषक अर्जुन अत्रि ने भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। रेणुका महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा ठाकुर, मान सिंह नंबरदार, बलिंद्र शास्त्री कमलाड से, पैरा मैराथन धावक गोल्ड मेडलिस्ट वीरेंद्र ठाकुर, डीएम रवींद्र ठाकुर, चंद्रमोहन शास्त्री, मुकेश शर्मा और अन्य सम्मानित लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान एक विशेष संदेश मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू की छात्राओं और सरकारी विद्यालय गांवड़ा के छात्रों ने भाग लिया। इस मुकाबले का उद्देश्य यह दिखाना था कि लड़कियां भी स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं। आयोजन समिति ने इस अवसर पर घोषणा की कि भविष्य में लड़कियों के लिए अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन अवश्य किया जाएगा। मैच के बाद दोनों टीमों को मंच पर सम्मानित भी किया गया।गांवड़ा और खैना क्षेत्र की महिलाओं ने आयोजन को लेकर प्रसन्नता जताई और सक्रिय सहयोग दिया। धारटीधार और गिरिपार क्षेत्र से भी भारी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे। पूरे आयोजन के दौरान सैंनधार के युवाओं ने दिन के भंडारे और रात्रि भोज की व्यवस्था की, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवाओं के सामूहिक प्रयासों ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।टूर्नामेंट के परिणामों में सराहां की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता का खिताब बोगधार की टीम ने जीता। तीसरा स्थान सैंनधार से बेचर का बाग टीम को और चौथा स्थान इंटरनेशनल स्कूल सनावर, कसौली (सोलन) को मिला। खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी विशेष पुरस्कार दिए गए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान सराहां के जितेंद्र चौधरी को मिला। सर्वश्रेष्ठ सेटर का खिताब सचिन चौकी (सराहां), सर्वश्रेष्ठ लिबरो मनप्रीत माही (सराहां) और सर्वश्रेष्ठ स्पाइकर पार्थ (बोगधार) को दिया गया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कटाहा शीतला पंचायत प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी मौजूद रहीं। उनके साथ अमर सिंह ठाकुर, बलवंत ठाकुर, भागचंद ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। श्रीमती लक्ष्मी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं और उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यदि सैंनधार में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे तो उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।कार्यक्रम का समापन भगवान परशुराम, रेणुका माता और गुरु महाराज के जयकारों के साथ हुआ। आयोजन समिति और स्थानीय जनता ने इसे क्षेत्र की खेल संस्कृति के लिए एक नई शुरुआत बताते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में “जोश-ए-सैंनधार” और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Himachal Darpan

Recent Posts

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…

3 hours ago

बिलासपुर में बड़ा हादसा — बरठीं के पास भूस्खलन की चपेट में आई बस, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…

17 hours ago

चम्बा के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने से करीब 11 मवेशियों की मौत

चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…

20 hours ago

AIIMS बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर की सतर्कता से पकड़ाया नशा तस्कर, तकिए के नीचे मिला चिट्टा

ब्यूरो रिपोर्ट, बिलासपुर प्रदेश के पहले AIIMS बिलासपुर में एक नर्सिंग ऑफिसर की सतर्कता से…

1 day ago

आज सर्किट हाउस कुल्लू में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

नहान संध्या कश्यप संवाददाता कुल्लू जिला के संयोजक एवं प्रभारी मनाली विधानसभा के माननीय विधायक…

2 days ago

नाहन के छोटा चौक निवासी युवक से पुलिस ने बरामद किया 26.14 ग्राम चिट्टा, 5 दिन के रिमांड पर आरोपी

 सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता…

2 days ago