डीजीपी अशोक तिवारी ने छात्रों को दिया ‘नशा मुक्ति’ का संदेश
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजकीय महाविद्यालय संजौली में आज नशा जागरूकता विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री अशोक तिवारी (आईपीएस) ने कॉलेज के खचाखच भरे ऑडिटोरियम में उपस्थित छात्रों को संबोधित किया और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचने का आह्वान किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में डीजीपी तिवारी ने अपने विद्यार्थी जीवन से अनेकों उदाहरण साझा करते हुए कहा कि नशा केवल विद्यार्थी के जीवन को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को बर्बादी की ओर ले जाता है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, कैरियर निर्माण और स्वस्थ जीवन के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से जिम्मेदार नागरिक बनने और पुलिस का सहयोग कर समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को “एंटी-चिट्टा वॉलंटियर” बनकर समाज में नशामुक्ति की अलख जगानी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. भारती भागडा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रहने तथा सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा चंदेल ने किया। डॉ. गिरीश कपूर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जबकि डॉ. अनुपमा चौधरी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डीएसपी शिमला गीतांजलि ठाकुर, निरीक्षक धरम पाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…
भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…
शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…
ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…