प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय हो गया है। वही पुलिस प्रशासन शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब माफिया पर शिकंजा कसा है, पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिसमें 1339 पेटियां अवैध शराब ठियोग थाने के अंतर्गत आने वाले तलाई फागू में पकड़ी गई है !वही मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है! वहीं हर साल ठेकों की नीलमी हो रही है जिसमें ठेकादार बढ़ चढ़ कर बोली लगाते है! शराब के ठेकेदारों का कहना है कि अगर इसी तरह शराब माफिया कार्य करता रहा तो उनको इस कार्य में घाटे के इलावा कुछ नहीं मिलेगा
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई सुनील कुमार आई/ओ पीएस ठियोग शिमला की सूचना पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें कहा गया है कि जब पुलिस 26 मार्च को नांगल देवी में गश्त पर थी, तो उन्हें एक सूचना मिली कि रमेश कुमार गांव सरिवान पोस्ट ऑफिस फागू तह. ठियोग ने तलाई फागू में अपने शेड में बड़ी मात्रा में शराब रखी है। रमेश कुमार के शेड में तलाशी के दौरान ये बड़ी खेप शराब की बरामद हुई |
1.देशी शराब ऊना नंबर 1 कुल केस 1150, 13800 बोतलें
2. देशी शराब ब्रांड संतरा नंबर 1. कुल केस 12,144 बोतलें।
3.3. बीयर ब्रांड किंगफिशर। कुल केस 45, 540 बोतलें।, 4. बीयर ब्रांड टुबॉर्ग। कुल केस 56, कुल 672 बोतलें।
5. अंग्रेजी शराब ब्रांड रॉयल स्टैग व्हिस्की। कुल केस 33, प्रत्येक केस में 12 बोतलें। कुल 33X 12 = 396 बोतलें। प्रत्येक बोतल 750 एमएल,
6. 6. अंग्रेजी शराब ब्रांड ब्लेंडर्स प्राइड। कुल 11 केस, प्रत्येक केस में 12 बोतलें। कुल 11X 12 = 132 बोतलें। प्रत्येक बोतल 750 एमएल,
7. 7. अंग्रेजी शराब ब्रांड व्हिस्लर कुल केस 1, कुल 1X 12 = 12 बोतलें प्रत्येक बोतल 750 एमएल,
8. अंग्रेजी शराब ब्रांड वन मोर वोडका कुल केस 3, प्रत्येक केस में 12 बोतलें कुल 3X 12 = 36 बोतलें प्रत्येक बोतल 750 एमएल,
9. 9. अंग्रेजी शराब ब्रांड ओल्ड मोंक XXX रम कुल केस 4, प्रत्येक केस में 12 बोतलें कुल 4 X 12 = 48 बोतलें प्रत्येक बोतल 750 एमएल,
10. 10. अंग्रेजी शराब ब्रांड इंपीरियल ब्लू व्हिस्की कुल केस 9, प्रत्येक केस में 12 बोतलें कुल 9X 12 = 108 बोतलें प्रत्येक बोतल 750 एमएल,
11. अंग्रेजी शराब ब्रांड मैकडॉवेल्स नंबर 1 कुल 9 बॉक्स, प्रत्येक बॉक्स में 12 बोतलें हैं। कुल 9 X 12 = 108 बोतलें। प्रत्येक बोतल 750 एमएल है। 12. अंग्रेजी शराब ब्रांड सिग्नेचर कुल 3 डिब्बे, दो डिब्बों में 12/12 बोतलें और एक डिब्बे में 9 बोतलें। कुल 33 बोतलें। प्रत्येक बोतल 750 एमएल है। 13. अंग्रेजी शराब ब्रांड गोल्फर शॉट कुल 3 डिब्बे, दो डिब्बों में 12/12 बोतलें और एक डिब्बे में 10 बोतलें। कुल 34 बोतलें। प्रत्येक बोतल 750 एमएल है। देशी शराब के डिब्बे = 1,162, अंग्रेजी शराब के डिब्बे = 76, बीयर के डिब्बे = 101 कुल = 1,339 डिब्बे शराब आरोपी के पास अवैध रूप से पाई गई। हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है
नाहन (हेमंत चौहान), प्रियंका वर्मा (भा.प्र.से.-2015) ने आज उपायुक्त सिरमौर के रूप में कार्यभार ग्रहण…
झंडूता (जीवन), झंडूता बार एसोसिएशन का चुनाव आज रोमांचक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।…
सुरजीत नेगी/किन्नौर,जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला किन्नौर अभिषेक बरवाल ने बताया…
सुरजीत नेगी/किन्नौर,राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 30 अप्रैल…
सुरजीत नेगी/किन्नौर,ग्राम पंचायत युवारंगी में "किशो कानून किशो अधिकार" अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना रिकांगपिओ…
सुरजीत नेगी/ किन्नौर,ग्राम पंचायत निचार में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस चौकी…