Uncategorized

किन्नौर जिला के आई.टी.डी.पी भवन में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 19वीं बैठक आयोजित

किन्नौर (ब्यूरो रिपोर्ट),

कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर द्वारा आज जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 19वीं बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. वाईएस परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति प्रोफैसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने की।
कुलपति प्रोफैसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि जिला किन्नौर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सभी को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा तभी लोगों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आय सृजन के लिए टिकाऊ फसल उत्पादन और फसल विविधीकरण के बारे में जिला के लोगों को जागरूक करें तथा सेब की खेती के अलावा उरा-बाजरा जैसे स्वदेशी फसलों की खेती को भी बढ़ावा दें।
बैठक में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं बैठक के दिशा-निर्देशों व कार्यवाही पर अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई तथा आगामी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न मद प्रस्तुत किए गए तथा विस्तारपूर्वक सभी मदों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला के विभिन्न स्थानों पर सिंचाई सुविधाओं बारे चर्चा की गई तथा अवगत करवाया गया कि पानी की आपूर्ति के लिए जल शक्ति विभाग किन्नौर से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है तथा आगामी कार्यवाही अमल में है। उपकुलपति प्रोफैसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने इस पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विषय को गम्भीरता से लें तथा सिंचाई सुविधा के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।
बैठक में जिला के कल्पा में भूमि सुधार पर चर्चा की गई ताकि कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही विभिन्न शोध गतिविधियों के कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इसके अलावा परम्परागत शराब बनाने वाली अंगूर की किस्म के शोध पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में जलवायु अनुकूलता के लिए ओलिव किस्मों को प्रमुखता से प्रदर्शन करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अलावा बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र में मृदा वैज्ञानिक और प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया गया तथा कुलपति प्रोफैसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने इन पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों के आवास के निर्माण के मद पर अवगत करवाया गया कि कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए आईसीएआर-अटारी के समक्ष मामला प्रस्तुत कर दिया गया है।
सह-उपनिदेशक बागवानी विभाग जिला किन्नौर डॉ. प्रमोद शाह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा उपस्थित जनों को विभाग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर आईसीएआर-अटारी जोन-1 के प्रतिनिधि डॉ. राजेश राणा, आईसीएआर-सीपीआरआई शिमला के प्रतिनिधि डॉ. आलोक, निदेशक शिक्षा प्रसार कृषि डॉ. इंद्र देव, उपनिदेशक बागवानी डॉ. भूपेंद्र नेगी, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग अभिषेक शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश बंसल, भू-संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार धीमान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरू लाल नेगी, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग जिला किन्नौर डॉ. अजय नेगी, जिला अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंधक रोहित सांगवान, परिक्षेत्र अधिकारी वन मनमोहन सिंह, निचार गांव के किसान मनोज नेगी व स्पीलो गांव की किसान सरिता नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Himachal Darpan

Recent Posts

संजौली महाविद्यालय में कला संकाय के परिचय सत्र के साथ हुआ दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का समापन

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली में कला संकाय…

6 hours ago

“सेर जगास पहुंचेगा अब पक्का रोड, पर्यटन को लगेगा चार चांद – ग्रामवासियों और प्रशासन का साझा प्रयास रंग लाया”

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट सेर जगास में अब…

6 hours ago

राजगढ़ नेहरू मैदान से सटे नाले का सुधारीकरण कार्य हुआ शुरू

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ नगर पंचायत वार्ड नं. 4 में नेहरू मैदान से…

6 hours ago

नौहराधार विद्यालय के विद्यार्थियों की संवेदनशील पहल

आपदा पीड़ितों की मदद को पॉकेट मनी से जुटाए 5,215 रुपयेराजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), नौहराधार…

1 day ago

राजकीय महाविद्यालय संजौली में प्रधानाचार्या संबोधन और इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), आज दिनांक 16 जुलाई 2025, बुधवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस…

1 day ago

तुंगडी में कार में लगी भीषण आग, 7.5 लाख का नुकसान, चालक सुरक्षित

झंडूता (जीवन), पुलिस थाना झंडूता में मंगलवार रात करीब आठ बजे तुंगडी गांव के पास…

1 day ago