मुख्य समाचार

“एनएसएस नाहन सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ: युवा, समाज सेवा और डिजिटल साक्षरता पर जोर”

नाहन, डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की एनएसएस इकाइयों 1 और 2 द्वारा सात दिवसीय विशिष्ट आवासीय शिविर का शुभारंभ आज हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद जोशी (शिक्षाविद एवं पर्यावरणविद) और विशिष्ट अतिथि प्रो. अमर सिंह चौहान (अध्यक्ष, ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने की, जिन्होंने युवा, समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज सेवा के माध्यम से युवाओं का बहुआयामी विकास होता है।मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश चंद जोशी ने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. अमर सिंह चौहान ने एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।


एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शिविर की मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वहीं, जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने एनएसएस के उद्देश्यों एवं आगामी गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। आकाश और समूह ने मधुर मेडले प्रस्तुत किया, प्रीति और समूह ने पंजाबी लोकनृत्य से समां बांधा, जबकि प्रवेश और टीम ने पारंपरिक नाटी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। 4S बैंड, संदीप (गिटार) और सूरज की प्रस्तुतियों ने भी खूब सराहना बटोरी।इस दौरान विभिन्न राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले चुके पांच स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया, जिनकी उपलब्धि को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. नीलकंठ, डॉ. अनूप, डॉ. सरिता ठाकुर, प्रो. यशपाल, अधीक्षक श्री सुरेश, प्रो. सरिता बंसल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शिविर के दौरान गोद लिए गए गांव में दैनिक श्रमदान और विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष शिविर की थीम “युवा: डिजिटल साक्षरता के लिए” एवं “युवा: माय भारत के लिए” रखी गई है, जिससे स्वयंसेवकों को सामाजिक सेवा, नेतृत्व क्षमता और डिजिटल जागरूकता में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा।

Himachal Darpan

Recent Posts

किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत रिब्बा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

सुरजीत नेगी संवाददाता किन्नौर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के विकास खंड…

3 hours ago

राजगढ़ में नए पुस्तकालय का निर्माण, पार्षद कपिल ठाकुर ने किया वादा पूरा

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान पार्षद कपिल ठाकुर ने राजगढ़…

3 hours ago

एसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त कियाएसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़, 19 अप्रैल - एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के…

6 hours ago

दिल्ली के पहलवान रोहित ने बड़ी और मरयोग के बीर सिंह ने जीती छोटी माली

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…

2 days ago

मेले न बुलाने के सुरेश कश्यप और रीना कश्यप के आरोप निराधार – राजेंद्र ठाकुर

राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…

2 days ago

चौरा पंचायत की बेबसी: जल विद्युत परियोजनाओं के साए में भी अंधकार में जीते लोग

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…

2 days ago