ई-पेपर

बाल मेले में पबियाना स्कूल का दबदबा।

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना (शिक्षा खंड राजगढ़ जिला सिरमौर ) में क्लस्टर स्तर के “बाल मेला” का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर जी मौजूद रहे। पबियाना क्लस्टर के इस बाल मेले में सभी विद्यालयों ने भाग लिया , जिसमे लगभग 100 विद्यार्थियों ने अलग अलग प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम में एकल गायन, लोक नृत्य, क्विज, टी एल एम, साइंस मॉडल , स्किट व रोल पले तथा फन गेम के रूप में चैस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्णायक मण्डल की भूमिका में दिनेश सूर्या टी जी टी मांडिया घाट, वेद प्रकाश जे बी टी पबियाना तथा श्री कमल देव लेक्चर Eng पबियाना मौजूद रहे,जिन्होंने पूरे दिन भर इन बच्चों की प्रस्तुतियो को अपनी पैनी नजर से आँका। सात प्रतियोगिताओं में से रा व मा पा पबियाना ने चार गतिविधियों में प्रथम स्थान पर अपना कब्जा बनाया। साइंस मॉडल में पबियाना की परिधि ठाकुर ने प्रथम तथा सेर जगास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में पबियाना ने प्रथम तथा नेई नेटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चैस में पहला स्थान पबियाना कि छात्रा किंजल ने तथा नेई नेटी के छात्र देवांश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्किट एवं रोल पले पबियाना में प्रथम तथा राणा घाट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वंही क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय राणा घाट ने पहला तथा राजकीय उच्च विद्यालय नेई नेटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में मिडिल स्कूल धमून ने पहला तथा चंबिधार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टी एल एम में दुधम मतियाना ने प्रथम तथा राणा घाट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में स्थानीय विद्यालय पबियाना ने खूब तालियां बटौरी। कार्यक्रम तथा स्टेज का संचालन विद्यालय के अध्यापक दिनेश शर्मा ने बखूबी ढंग से किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रदीप कुमार भोटा ने विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों तथा बच्चों का धन्यवाद किया । स्कूल के प्रधानाचार्य राजमन सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल सांस्कृतिक विकास होता है बल्कि उनमे विश्वास तथा समस्या का सामना का हौंसला भी आता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय के सभी अध्यापक साथियों का धन्यवाद किया । उन्होंने अन्य विद्यालयों से इतने कम समय मे बच्चों को तैयार करके लाने के लिये उन सभी अध्यापकों की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले बच्चों को बधाई दीं तथा आगामी प्रतिस्पर्धा के लिये इन प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कभी हार नही होती, बल्कि हर बच्चा कुछ न कुछ नया सीख कर ही जाता है

Himachal Darpan

Recent Posts

जिला में राजस्व खातों को आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से लिंक करवाने हेतु पंचायतों में लगाए जा रहे है शिविर-उपायुक्त

नाहन 09 सितम्बर - उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला वासियों…

21 hours ago

गौ माता की सेवा से ही राष्ट्र होगा सुखी: आचार्य सुमित भारद्वाज

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), हरिओम गौशाला यशवंतनगर में चल रहे गौ महोत्सव के दौरान…

21 hours ago

जिला सिरमौर में आपदा के कारण हुए नुकसान तथा राहत कार्य की हुई समीक्षा बैठक

नाहन (हेमंत चौहान,संवाददाता), जिला सिरमौर में आपदा के कारण हुए नुकसान तथा राहत कार्य की…

21 hours ago

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल 3 दिन चंबा के दौरे पर रहेंगे

चंबा (ओपी शर्मा ,संवाददाता), पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष…

21 hours ago

राजगढ़ टैक्सी यूनियन की नई कार्यकारिणी गठित

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),टैक्सी यूनियन राजगढ़ की बैठक सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस राजगढ़…

1 day ago

**एचआरटीसी कर्मचारियों को वेतन न मिलने से परेशानियां बढ़ीं

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला। शिमला, 8 सितंबर – हिमाचल राज्य रोड ट्रांसपोर्ट निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों,…

2 days ago