Uncategorized

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण शिविर ग्राम पंचायत बाग पशोग में हुआ

बाल विकास परियोजना अधिकारी ,पच्छाद के द्वारा 26/9/24 को ग्राम पंचायत बाग पशोग के पंचायत घर के सभागार में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा कार्यकर्ताओं एवम पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय संवेदीकरण शिविर का आयोजन किया। उक्त संवेदीकरण शिविर में 29 आशा कार्यकर्ताओं ,32 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,7 वृत पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग पच्छाद से विशेष रूप से आमंत्रित स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शक्ति ने पीसी एवम पीएनडीटी तथा एमटीपी एक्ट के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार रूप से बताया।उन्होंने इन कानूनों के उल्लंघन किए जाने पर किए गए दंडात्मत्क प्रावधानों बारे भी अवगत करवाया।उन्होंने उन आवश्यक परिस्थितियों बारे भी बताया जिनमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रावधानों के अनुसार गर्भपात करवाया जा सकता है जो कि स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी में ही कराया जा सकता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरवीर शर्मा ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा के लाभों बारे विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।इस अवसर पर हिमाचल होम गार्ड से पधारी कमांडेंट ने आपदा की स्थिति में कैसे बचाव किया जा सकता है का प्रयोगात्मक रूप से दिखा कर उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी,पच्छाद दीपक चौहान द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद खंड में 2022 की तुलना में 2023 में घटते लिंग अनुपात बारे अपनी चिंता व्यक्त करते हुए समस्त आशा कार्यकर्ताओं एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से इस घटती लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए कार्य करने को कहा तथा प्रत्येक गर्भवती महिला की ट्रैकिंग तब तक किए जाने का आवाहन किया जन तक शिशु पैदा नहीं हो जाता।इस अवसर पर उनके द्वारा इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी लेखा जोखा रखा गया।उन्होंने पोषण माह के अंतर्गत इस बावत् आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से महिलाओं एवम बच्चों के पोषण एवम स्वास्थ्य सुधार हेतु संतुलित आहार ग्रहण किए जाने बारे अवगत करवाया ताकि कुपोषण एवम रक्त अल्प्तिता को दूर किया जा सके।उन्होंने विभाग द्वारा,विधवाओं,तलाकशुदा,परित्यक्त्ता महिलाओं के बच्चों के पोषण एवम शिक्षा के हितों के लिए चलाई गई नवीनतम योजनाओं, मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप , मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना तथा अनाथ बच्चों के लिए संचालित सुख आश्रय योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बाग पशोग राजेश्वरी शर्मा द्वारा उनकी पंचायत में शिविर के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया तथा पंचायत द्वारा इस संदर्भ में अपनी पंचायत का पूर्ण सहयोग किए जाने बारे आश्वस्त किया।

Himachal Darpan

Recent Posts

चंबा की नैंसी शर्मा का हिमाचल की महिला सीनियर क्रिकेट टीम में चयन समर्थकों में खुशी की लहर

चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता), जिला चंबा की क्रिकेट खिलाडी नैंसी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश की…

8 minutes ago

जिला में 13 अक्तूबर से चलाया जाएगा आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2025 फोक मीडिया जागरूकता अभियान

नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…

24 hours ago

भावानगर में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा भवन का राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन

रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…

1 day ago

अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग को लेकर इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…

2 days ago

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…

2 days ago

सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…

2 days ago