मुख्य समाचार

सोलन : ज़िला में आपदा प्रबंधन पर पूर्वाभ्यास की तैयारियां पूर्ण

सोलन(ब्यूरो रिपोर्ट),

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि बाढ़, भूस्खलन व अन्य प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राहत एवं बचाव सम्बन्धी उपायों पर एक पूर्वाभ्यास (मॉक एक्सरसाइज़) का आयोजन सोलन ज़िला में 14 जून को किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह मॉक एक्सरसाइज़ पूरे प्रदेश सहित सोलन ज़िला में भी शुक्रवार को प्रातः शुरू होगी। इस सम्बन्ध में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य बाढ़, भूस्खलन व हिमनद झील टूटने से बाढ़ के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं विभिन्न विभागों की तैयारी का परीक्षण करना है। उन्होंने बताया कि सोलन ज़िला में इसके लिए सभी उपमण्डलों में एक-एक स्थल चिन्हित किया गया है। इन सभी स्थलों में बाढ़, भूस्खलन व गैस लीकेज से सम्बन्धित काल्पनिक परिदृश्य तैयार किए जाएंगे। अर्की उपमण्डल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्की में धरातल तल पर बाढ़ का पानी घुसने की स्थिति से सम्बन्धित आपदा प्रबंधन की तैयारियां परखी जाएंगी। कसौली उपमण्डल में कुमारहट्टी-नाहन सड़क पर बैकुन्ठ होम-स्टे के समीप डगशाई पहाड़ी से भूस्खलन, कण्डाघाट उपमण्डल में साधुपुल में बाढ़, नालागढ़ उपमण्डल में वर्द्धमान ऑरो टेक्सटाईल लिमिटिड में अमोनिया गैस रिसाव तथा सोलन उपमण्डल में शामती में भूस्खलन के काल्पनिक परिदृश्य तैयार कर इन आपात स्थितियों में राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास के लिए प्रातः लगभग 09.00 बजे का समय निर्धारित किया गया है और यह प्रक्रिया दोपहर बाद लगभग 02.30 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ठोडो मैदान सोलन में स्टेजिंग एरिया निर्धारित किया गया है। सभी लाईन विभाग निर्धारित समय पर वहां आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों के साथ उपस्थित रहेंगे। पूर्वाभ्यास के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्वतंत्र पर्यवेक्षक भी इसकी निगरानी करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से इस पूर्वाभ्यास को तय नियमों एवं निर्देशों के अनुसार पूरी गम्भीरता से पूर्ण करने का आग्रह किया है। उन्होंने सोलन ज़िला के सभी लोगों से भी इस पूर्वाभ्यास में सहयोग का आह्वान किया है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, सभी उपमण्डलाधिकारी (ना.) सहित सभी सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Himachal Darpan

Recent Posts

किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत रिब्बा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

सुरजीत नेगी संवाददाता किन्नौर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के विकास खंड…

3 hours ago

राजगढ़ में नए पुस्तकालय का निर्माण, पार्षद कपिल ठाकुर ने किया वादा पूरा

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान पार्षद कपिल ठाकुर ने राजगढ़…

3 hours ago

एसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त कियाएसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़, 19 अप्रैल - एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के…

6 hours ago

दिल्ली के पहलवान रोहित ने बड़ी और मरयोग के बीर सिंह ने जीती छोटी माली

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…

2 days ago

मेले न बुलाने के सुरेश कश्यप और रीना कश्यप के आरोप निराधार – राजेंद्र ठाकुर

राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…

2 days ago

चौरा पंचायत की बेबसी: जल विद्युत परियोजनाओं के साए में भी अंधकार में जीते लोग

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…

2 days ago