मुख्य समाचार

मंडी : फोरलेन पर यातायात-पर्यटक पुलिस थानों को खोलने के लिए प्रदेश पुलिस ने कवायद की शुरू

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर खुलने जा रहे तीन नए यातायात-पर्यटक पुलिस थानों को खोलने के लिए प्रदेश पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यकारी डीजीपी एवं एडीजीपी विजिलेंस और सीआईडी सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने मंडी जिले का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं अपने दौरे के दौरान डीजीपी अटवाल ने मंडी जिला में स्थापित होने वाले एकमात्र यातायात-पर्यटक पुलिस थाने के लिए बल्ह घाटी के बैहना गांव में प्रस्तावित भूमि का दौरा किया। इससे पूर्व डीजीपी अटवाल ने सुंदरनगर में जिला के सीआईडी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष बैठक की अध्यक्षता भी की। डीजीपी अटवाल ने दौरे के दौरान पुलिस थाना धनोटू के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया। बता दें कि हिमाचल सरकार ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 3 नए यातायात-पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये थाने बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में खोले जा रहे हैं। कीरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का लगभग 182 किलोमीटर भाग प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी तथा कुल्लू से होकर गुजरेगा। वहीं इन पुलिस थानों में स्थापित कंट्रोल रूम से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल द्वारा संचालित किया जाएगा। यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर यह फैसला लिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि मंडी जिले के अंतर्गत फोरलेन पर बनने जा रहे यातायात-पर्यटक पुलिस थाने को लेकर कार्यकारी डीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी द्वारा बल्ह क्षेत्र के गांव बैहना में प्रस्तावित भूमि का निरिक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि फोरलेन पर ट्रैफिक शुरू होने से पहले ही जिले के तहत पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। इस पुलिस थाना के तहत फोरलेन पर सफर करने वाले पर्यटकों और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कार्य किया जाएगा। सौम्या सांबशिवन ने कहा कि फोरलेन पर सफर करने वाले लोगों को एनएचएआई द्वारा विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड्स लगाकर सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक किया गया है। इस मौके पर एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, डीआईजी सेंट्रल जोन मधूसूदन, पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, प्रोबेशनर आईपीएस अमित यादव, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Himachal Darpan

Recent Posts

अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग को लेकर इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…

10 hours ago

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…

14 hours ago

सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…

14 hours ago

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…

17 hours ago

बिलासपुर में बड़ा हादसा — बरठीं के पास भूस्खलन की चपेट में आई बस, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…

1 day ago

चम्बा के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने से करीब 11 मवेशियों की मौत

चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता), चम्बा जिले के किहार क्षेत्र की किलोड़ पंचायत में आसमानी गिरने…

1 day ago