राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),
हाटी को जनजातीय दर्जा मिले तीन माह से अधिक हो चुके है लेकिन अभी तक लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है | प्रदेश सरकार में जिला सिरमौर और गिरिपार से उद्योग मंत्री द्वारा विरोधाभास बाते कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है | यह बात राजगढ़ हाटी समिती के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही | उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री पहले हाटी को जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए राजनीति छोड़ने की बात कहते थे, लेकिन अब वह इस पर विपरीत बयान दे रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना व सचिव के पत्र में कोई भिन्नता नहीं है। बेस डेट बारे प्रदेश सरकार ने कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा है, जबकि वह अक्सर बयान ऐसा दे रहे है। समिति ने उच्च न्यायालय का प्रवक्ता हिंदी पद पर जनजाति में आवेदन दिए जाने के निर्देश लोक सेवा आयोग को देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने उद्योग मंत्री द्वारा केन्द्रीय हाटी समिती पर करोड़ो के घपले के आरोप को निराधार बताते हुए रोष प्रकट किया | उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री का यह आरोप गम्भीर है | केन्द्रीय हाटी समिती ने सदस्यता शुल्क के अतिरिक्त कोइ पैसा इक्कठा नही किया है | हाटी समिती द्वारा केवल खुमलियो पर धन खर्च किया गया है और वह भी उपसमितियों द्वारा वहन किया गया है | खर्च का पूरा ब्यौरा उपसमितियों के पास है | उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री का राजगढ़ से दोहरा रिश्ता है और हाटी के विषय में अपनी सोच स्पष्ट कर देनी चाहिए कि जनजातीय दर्जे को वह उचित मानते है कि नही| हर्षवर्धन चौहान आज मंत्री परिषद में है और उन्हें सर्टिफिकेट जारी करने में ही योगदान नही करना चाहिए बल्की क्षेत्र को दर्जा दिलाने का प्रयास करना चाहिए | उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनसे मांग की कि अब कोर्ट ने भी मान लिया है, इसलिए हाटी समुदाय को जनजाति प्रमाण पत्र दिए जाने के सम्बंध में व्यक्तिगत संज्ञान लेकर लागू करने की पहल करें। कहा कि जल्द ही हाटी समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और हाटी समुदाय को जनजाति अधिनियम को लागू करने का आग्रह करेगा। उपाध्यक्ष विकल्प चौहान ने पात्र युवाओं का आवाहन किया कि वह यदि कोर्ट में जाने के लिए कोई जानकारी चाहते है तो सम्बंधित खण्डों से सम्पर्क करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द हाटी समुदाय को जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया। इस अवसर पर खण्ड हाटी समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुन्दर सिंह ठाकुर, महासचिव विजय भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रत्तन हाब्बी, केन्द्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज व नीरज चौधरी भी उपस्थित रहे।
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार…
ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता), हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बारबाडोस में आयोजित…
चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता), जिला चंबा की क्रिकेट खिलाडी नैंसी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश की…
नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…