चंबा में पुलिस की नाकेबंदी में 10.13 ग्राम चिट्टा बरामद, युवक-युवती गिरफ्तार

0
117

ओपी शर्मा चंबा।

बीती रात लगभग 11 बजे चंबा के प्रवेश द्वार कटोरी बंगला पर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकेबंदी के दौरान 10.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने पठानकोट से चंबा की ओर आ रही महिंद्रा बोलेरो (एचपी 81 2734) को रोकर तलाशी ली।तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार युवक और युवती पुलिस को देखकर घबरा गए और स्थानीय होने का हवाला देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती बरतते हुए पुलिस ने गहन तलाशी की, जिसमें ड्राइवर सीट के नीचे चिट्टा बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह, पुत्र प्रकाश चंद, निवासी ब्रगांल, सलूनी और 23 वर्षीय तमन्ना, पत्नी नरेंद्र सिंह, निवासी ब्रंगाल, सलूनी के रूप में हुई है।एसआईयू टीम ने बरामद चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। डीएसपी योगराज चंदेल ने पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस इस मुहिम को भविष्य में भी सख्ती से जारी रखेगी।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि नशा कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here