राजकीय महाविद्यालय रिकांग पीओ में साइबर अपराध जागरूकता शिविर आयोजित

0
140

रिकांगपिओ (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर जितेन्द्र सैनी ने आज जिला किन्नौर के राजकीय महाविद्यालय रिकांग पीओ में साइबर अपराध व इसके बचाव बारे आयोजित जागरुकता शिविर की अध्यक्षता की व छात्रों को साइबर अपराध से बचने पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। आयोजित जागरूकता शिविर में 102 विद्यार्थियों व 23 अध्यापकों ने भाग लिया।

जितेन्द्र सैनी ने बताया कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी के युग में साइबर अपराध में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है व अपराधी नई नई तकनीकों के माध्यम से धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में लोगों का साइबर धोखाधड़ी से बचाव पर जागरूक होना अनिवार्य है तभी साइबर अपराधों को रोका जा सकता है और अपराधियों को पकड़ कर कानूनी सजा दी जा सकती है। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध से बचने पर विस्तृत जानकारी दी और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर: 15100 पर शिकायत दर्ज करवाने को कहा।

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता दीपक विवेकीमन, साइबर इंचार्ज रिकांग पीओ चन्द्र प्रकाश बतौर संसाधन व्यक्ति उपस्थित रहे और उपस्थित छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार जैसे डेटा प्राइवेसी, साइबर धमकियां, पैसों से संबंधित धोखाधड़ी इत्यादि बारे जानकारी प्रदान की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here