जिला स्तर कला उत्सव सहित अन्य कार्य कर्मों में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर का रहा दबदबा

0
446

चम्बा (ओपी शर्मा, संवाददाता),

जिला स्तर कला उत्सव सहित अन्य कार्य कर्मों में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर का रहा दबदबा। उपरोक्त वक्तव्य राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर की कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुणा ने बताया कि जिला स्तरीय u _ 19 (बाल)पी एम श्री राज वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या )चम्बा में आयोजित किया गया जिसमें राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर ने पारंपरिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गान में द्वितीय एवम् समूह गान में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय कला उत्सव पी एम श्री राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल चम्बा में पारंपरिक समूह गान में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर प्रथम स्थान पर रहा, जबकि 2 डी पेंटिंग में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर की छात्रा एंजेल प्रथम स्थान पर रही।
वहीं पारंपरिक समूह नृत्य में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर तृतीय स्थान पर रहा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समर्थ 2025 कार्यक्रम जो उपयुक्त कार्यालय चम्बा में आयोजित किया गया जिसमें मॉडल मेकिंग में राज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर प्रथम स्थान पर रहा। जिला भर में बेहतर प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य अरुणा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। वहीं अध्यापकों के सहयोग के लिए अध्यापिका अनामिका ठाकुर, परवीन कुमारी, गोवर्धन चौहान, अनामिका शर्मा , विवेक शर्मा,व कृष्ण पखरेटिया , पूनम रानी का भी आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here