रामपुर परियोजना द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

0
325


रामपुर बुशहर (सुरजीत नेगी,संवाददाता),
रामपुर जल विद्युत परियोजना द्वारा परियोजना अस्पताल, बायल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस पुनीत कार्य का शुभारंभ परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री मारवाह ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जो किसी के जीवन को बचाने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है।” उन्होंने सभी कर्मचारियों से ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आकर भाग लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों सहित रामपुर जल विद्युत परियोजना, CISF तथा HIMPESCO के अनेक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सभी की सक्रिय भागीदारी और समर्पण भावना के कारण यह शिविर अत्यंत सफल रहा।शिविर के सफल आयोजन के लिए IGMC शिमला के ब्लड बैंक से विशेष रूप से चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने इस सामाजिक पहल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।रामपुर जल विद्युत परियोजना की यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक है, बल्कि यह मानवता, सेवा और एकता के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।आज मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ IGMC की चिकित्सा टीम द्वारा परियोजना कर्मचारियों के लिए अंगदान पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंगदान के महत्व, वैज्ञानिक तथ्यों और इससे जुड़ी भ्रांतियों पर चर्चा की गई। अंत में, कई कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अंगदान का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here