मोरजिम, गोवा
प्रतिष्ठित मिस्टर इंडिया हेरिटेज 2025 का ग्रैंड फिनाले गोवा के मोरजिम स्थित एश्वेम बीच इन, हिबिस होटल एंड रिज़ॉर्ट में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और शानदार प्रस्तुतियों के बीच हिमाचल प्रदेश के ईशान ने मिस्टर इंडिया हेरिटेज 2025 का खिताब जीतकर राज्य का नाम रोशन किया और युवा मॉडल्स व नेतृत्वकर्ताओं के लिए प्रेरणा का नया मानक स्थापित किया।
यह आयोजन टैलेंटिका मॉडलिंग एजेंसी और त्रिशारा वेंचर्स एलएलपी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें प्रतिभा, परंपरा और करिश्मे का शानदार संगम देखने को मिला। ईशान ने अपने आत्मविश्वास, सांस्कृतिक जुड़ाव और मंच पर प्रभावशाली उपस्थिति से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
• विजेता (Winner): ईशान (हिमाचल प्रदेश)
• प्रथम रनर-अप: रंजीथ (कर्नाटक)
• द्वितीय रनर-अप: पूरन (सिक्किम)
प्रतियोगिता में देशभर से आए स्टेट एंबेसडर्स को भी सम्मानित किया गया, जिससे भारत की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर की झलक सामने आई। फिनाले का सीधा प्रसारण वर्ल्ड पेजेंट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिसे व्यापक सराहना मिली।
इस आयोजन को सफल बनाने में कई सहयोगी पार्टनर्स शामिल रहे, जिनमें लैक्मे एकेडमी, एमएक्स प्लेयर, टोसेट स्टाइलिया मैगज़ीन, टायकून ग्लोबल, पज्जेस्को मीडिया, हिबिस होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स, एश्वेम बीच इन, कोवेरा, Vibr.in आदि प्रमुख रहे। यह कार्यक्रम फैशन, परंपरा और आधुनिक आकर्षण का शानदार संगम बनकर उभरा।
ईशान की यह जीत हिमाचल के युवाओं के लिए प्रेरणा है कि अनुशासन, आत्मविश्वास और मेहनत से सपनों को साकार किया जा सकता है।
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…
भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…
शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…
ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…