Categories: Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस का जश्न जिला के स्कूलों में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के साथ

शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार जिला शिमला के स्कूलों में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता के पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मनाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में स्कूलों में सीनियर और जूनियर श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला के स्कूलों में सीनियर वर्ग कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राएं ही दोनों प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है, जबकि जूनियर श्रेणी में कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।
जिला के 21 खंडों के स्कूलों में यह प्रतियोगिता 5 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद हर खंड से एक-एक विजेता का नाम हर प्रतियोगिता में से चयन कर उप शिक्षा निदेशक शिमला कार्यालय में भेजना होगा। इसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित किया जाएगा। 10 अगस्त तक उप शिक्षा निदेशक कार्यालय जिलाधीश कार्यालय को विजेता-उपविजेता के नाम प्रेषित करेगा। इसके बाद विजेताओं और उपविजेताओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया कि 21 खंडों के चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता की पेंटिंग प्रदर्शनी शिमला में लगाई जाएगी।

*निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता के निर्धारित विषय*
सीनियर वर्ग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हो रही निबंध लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न विषय रहेंगे जिसमें ‘स्वतंत्रता एक अमूल्य उपहार है’, ‘स्वतंत्रता दिवस: संघर्ष मूल्यों और कर्तव्यों की कहानी’, ‘भविष्य की चुनौतियों की तैयारी स्वतंत्रता हमारी’ विषय में से किसी एक विषय पर निबंध लिखना होगा। निबंध में शब्दों की संख्या 500 से 550 तक होगी वहीं निबंध समय अवधि ढाई घंटे होगी। निबंध हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में से किसी एक भाषा में लिख सकते है। प्रतिभागी को इंटरनेट, किताब या अन्य व्याख्यान का सहारा लेकर निबंध लिखने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निबंध में 20 फीसदी से अधिक ˈप्‍लेजरिज़म्‌ स्वीकार नहीं होगा। निबंध में विचार, तर्क, तथ्य बिल्कुल सही और साफ लिखने होंगे।

इसके साथ सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता का थीम ‘भारत का स्वर्णिम भविष्य’, ‘भारत के स्वतंत्रता सेनानी संघर्ष और बलिदान’ तथा ‘भारत की सैन्य शक्ति’ होगी।
प्रतियोगिता का समय 3 घंटे होगा। पेंटिंग का साइज (18×20 इंच) या (45×50 सेंटीमीटर) होना चाहिए। पेंटिंग के लिए अच्छी गुणवत्ता की शीट, कैनवास, वुड या फैब्रिक इस्तेमाल कर सकते है। यह प्रतियोगिता स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित करवाई जाएगी। स्कूल प्रबंधन ही प्रतियोगिता में विजेता एक-एक बच्चे का नाम चयन करके उप निदेशक को भेजेगा।

*जूनियर वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता*
वहीं कक्षा 6 से आठवीं तक चित्रकला प्रतियोगिता – जूनियर वर्ग की आयोजित होगी।। इसमें विभिन्न थीम होंगी जिनमें ‘मेरा भारत महान’, ‘अनेकता में एकता’ और ‘भारत की प्राकृतिक सुंदरता’ शामिल है। इनमें से किसी एक थीम पर पेंटिंग बनानी होगी। प्रतियोगिता का समय 3 घंटे होगा। पेंटिंग का साइज (18×20 इंच) या (45×50 सेंटीमीटर ) होना चाहिए। पेंटिंग के लिए अच्छी गुणवत्ता की शीट, कैनवास, वुड या फैब्रिक इस्तेमाल कर सकते है।

*विजेताओं को मिलेगी इनाम राशि*
सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर 05 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर 3 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर 02 हजार रुपए इनाम राशि के तौर पर देकर सम्मानित किया जाएगा। जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 05 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर 3 हजार और तृतीय स्थान पर 2 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।

Himachal Darpan

Recent Posts

छोगटाली के विद्यार्थियों ने कुराश में लहराया परचम

राजगढ़ (हेमंत चौहान, संवाददाता), प्रतिष्ठित वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी जिला सोलन में आयोजित कुराश…

8 hours ago

अजय कुमार शर्मा ने किया श्री देवता महारूद्र काजल की प्राचीन कोठी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास

सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,एसजेवीएन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व नीति के तहत गांव ग़सो, पंचायत झाकड़ी, तहसील…

1 day ago

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को गौरी महंत शाहतलाई द्वारा बरठीं बाजार में लगाया गया खीर का विशाल भण्डारा

झण्डूता (जीवन सिंह), झंडूता उपमंडल के केंद्र बिंदु बरठीं में शाहतलाई की गौरी महंत ने…

1 day ago

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में जनजीवन प्रभावित

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला। हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा…

1 day ago

भर्ती नियमों में बदलाव करके बेरोजगार युवाओं के साथ किया घिनौना खिलवाड : रीना कश्यप

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई जॉब ट्रेनी स्कीम…

2 days ago

’मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनी तारो देवी की बेटियों के विवाह में आशा की किरण’

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में…

3 days ago