Untitled design - 1
शिमला (ब्यूरो रिपोर्ट),
एसजेवीएन के लिए गौरवमयी क्षण के रूप में, आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 100 मेगावाट नवा सौर विद्युत परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास किया । इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय रेलवे, आईबी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) एसजेवीएन भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (परियोजनाएं) सुशील कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा, निदेशक (वित्त) (अतिरिक्त प्रभार) राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । बीकानेर में आयोजित समारोह के दौरान एसजेवीएन और एसजीईएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
100 मेगावाट की नवा सौर विद्युत परियोजना एसजेवीएन द्वारा अपनी नवीकरणीय अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले के नवा में विकसित की जा रही है। इस परियोजना को 415 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। यह सौर परियोजना वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के राष्ट्र के लक्ष्य में योगदान देगी।
इस परियोजना से प्रथम वर्ष में लगभग 254.51 मिलियन यूनिट तथा 25 वर्षों की अवधि में लगभग 5850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित होने की संभावना है । उत्पादित बिजली 2.62 रुपए प्रति यूनिट की दर से आरयूवीआईटीएल को आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना से 25 वर्षों की अवधि में 2.86 लाख टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन कम होने की संभावना है, जो पर्यावरणीय सततशीलता में उल्लेखनीय योगदान देगी।
31 दिसंबर 2025 तक कमीशन होने वाली यह परियोजना क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित करेगी। इसके अतिरिक्त, एसजेवीएन शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए समीपवर्ती क्षेत्रों में सामुदायिक विकास की पहल कर रहा है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न सीपीएसई एसजेवीएन ने 2786.5 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता वाली तेरह परियोजनाएं तथा 123 किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइनें कमीशन की हैं। कंपनी वर्तमान में अखिल भारत एवं पड़ोसी देश नेपाल में विद्युत परियोजनाओं का प्रचालन एवं निष्पादन कर रही है।
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…
सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…
कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…
ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर। बिलासपुर // हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच…