मुख्य समाचार

शिमला : शिक्षा मंत्री ने सामुदायिक भवन बटाड़ के भवन की रखी आधारशिला

शिमला(ब्यूरो रिपोर्ट),

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ग्राम पंचायत कठासु के अंतर्गत बटाड़ गाँव के दौरे पर रहे, जहाँ पर उन्होंने पिछले तीन दिनों से चल रहे वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन बटाड़ के भवन की आधारशिला भी रखी, जिसके लिए प्रथम चरण में 10 लाख रूपये भी जारी कर दिए गए है | शिक्षा मंत्री ने टूर्नामेंट में आयी हुई टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें दी। शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में बताया कि युवाओं के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बहुत योगदान होता है और वॉलीबाॅल तो पहाड़ो में वैसे भी बहुत लोकप्रिय खेल है। खेलों का एक और बहुत बड़ा लाभ यह भी है कि इससे युवा नशे के जाल में फसने से भी बच जाते हैं, इसलिए इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और विशेषकर जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में इस समय करोड़ों की लागत से विकासकार्य प्रगति पर है, जिस कड़ी में इस सीजन के दौरान 100 सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, 71 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विभागों में भवन निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। रोहित ठाकुर ने यह भी बताया कि 20 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 66 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है और बटाड़ गांव की 3 किलोमीटर सड़क को 36 लाख रुपये की लागत से पक्का किया गया है। राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार ने राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से 1 लाख इंतकाल के मामलों को निपटाया है साथ ही लोक निर्माण विभाग में टेंडर की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है, जिससे कि विकास की प्रक्रिया को गति मिली है। इससे पूर्व रोहित ठाकुर ने कोटखाई मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव मे पार्टी को मिली बढ़त के लिए आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी पार्टी के सभी लोग इसी प्रकार एक मजबूत स्तम्भ की तरह खड़े रहेंगे तथा पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएंगे। इस बीच कोटखाई कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कोटखाई क्षेत्र से आये विभिन्न शिष्ट मण्डलों से भी मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निदान करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निदान का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा स्थानीय पंचायत प्रधान गीता नाजटा, एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Himachal Darpan

Recent Posts

भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना पर NHAI ने दिया स्पष्टीकरण

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि आज सुबह से इंटरनेट…

1 day ago

पुलिस थाना नालागढ़ की कार्रवाई में अवैध देसी कट्टा बरामद, Arms Act के तहत मामला दर्ज

सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), आज पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने गांव दत्तोवाल मे आरोपी…

1 day ago

जीवन में सफलता प्राप्त करने का नहीं होता है कोई शॉर्टकटः राजेश धर्माणी

भगेड़ स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री…

1 day ago

नाहन में 26 नवंबर को मजदूर, किसानों का होगा संयुक्त प्रदर्शन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सीटू जिला सिरमौर कमेटी आज से लागू किए गए चारों लेबर…

1 day ago

फोरलेन निर्माण कार्य पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक- उपायुक्त

शिमला (विकस शर्मा, ब्यूरो चीफ), भटटाकुफर चौक पर सड़क धसने की घटना का निरीक्षण उपायुक्त…

1 day ago

ऊना गोली कांड मामला : पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा =

ऊना (अक्की रत्तन),पूर्व विधायक सतपाल रायजाधा ने मौजूदा विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस…

2 days ago