राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
दलित शोषण मुक्ति मंच खंड राजगढ़ का तीसरा सम्म्मेलन पिछले कल राजगढ़ में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में लगभग 7 पंचायतों के पाँच दर्जन लोगों ने और अन्य तीन संगठनों के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया। सम्मेलन में अलग अलग संगठनों से आये लोगों ने दलित मुद्दों पर अपनी राय रखी। सम्मेलन का उद्घाटन दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने किया। आशीष कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे आये दिन दलित वर्ग पर अत्यचार बढ़ रहे है। आशीष कुमार ने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच कोई जातिगत मंच नहीं हैं बल्कि इस मंच का उदेश्य जातियों के आधार पर बंटे सभी लोगों को एक मंच पर लाने का है ताकि लोगों को जातिवादी चेतना से बाहर निकाला जा सके और वँचित वर्ग को एक मंच पर लाकर शोषण करने वाली विचारधारा से एक साथ मिल कर मुकाबला किया जा सके। सम्मेलन में जिला से वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजेश कुमार ने अनुसूचित जाति वर्ग को मिलने वाली योजनाओ पर बात रखते हुए कहा कि आज सरकारी योजनाओं का लाभ भी दलित वर्ग को नहीं मिल पा रहा है। सरकारी क्षेत्र के अंदर नौकरियाँ खत्म हो गई है जिससे आरक्षण अब मात्र नाम मात्र का रह गया है। समेलन में आये सभी ने भी चिंता व्यक्त की सरकार नौकरियाँ ठेके पर दे रही है जिससे अनुसूचित जाति वर्ग के हितों का हनन हो रहा है। आज भी इतने सालों बाद 85वें संविधान संशोधन को लागू नहीं किया जा रहा है। सम्मेलन में छात्र वर्ग को मिलने वाली स्कालरशिप भी समय पर नहीं मिलती जिसका प्रभाव अनुसूचित जाति वर्ग पर पड़ रहा है। सम्मलेन में चर्चा के बाद 27 सदस्यों की कमेटी का गठन किया, जिसमे नैन सिंह को राजगढ़ खंड का संयोजक और नरेंद्र को सह संयोजक चुना गया। इसके इलावा संदीप, संदीप भारती, अमर तोमर, अर्चना, रीतू, सोनू , सुरेन्द्र सिंह, परसराम, राजेन्द्र, रघुवीर, राजनीश, विपिन, देशराज्, नन्दलाल, सुभाष, सतपाल,यशपाला, सुखदेव, राहुल, विनोद आदि को कमेटी मे चुना गया।
राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), शिक्षा खंड राजगढ़ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक…
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ), डीएसपी ठियोग सिद्दार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि…
निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की देवना थनगा पंचायत से एक…
ब्यूरो रिपोर्ट चंबा जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की शोर पंचायत में शनिवार को…
निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। पच्छाद से भाजपा विधायक रीना कश्यप ने प्रदेश सरकार पर गंभीर…
निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। स्कूली छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में शनिवार को…