मुख्य समाचार

आपदा की इस घड़ी में हम नाहन क्षेत्र की जनता के साथ दिन-रात खड़े हैं-अजय सोलंकी

नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता),

विधायक नाहन अजय सोलंकी ने कहा कि भारी बारिश के कारण पिछले एक माह से नाहन क्षेत्र में सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, बिजली आदि जन सेवाओं का भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु लगातार प्रदेश के हालात पर नजर बनाये हुए हैं और जिला प्रशासन राहत एवं पुनवार्स कार्य मुस्तैदी से कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पैदल चलकर प्रभावित लोगों तक पहुंच रहे हैं और आपदा की इस घड़ी में दिन-रात जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सम्बन्धित विभाग नाहन क्षेत्र में सड़कों, पेयजल योजनाओं, बिजली आदि जरूरी सेवाओं की बहाली के लिए भरसक प्रयास कर रहा है।

अजय सोलंकी ने कहा कि गत सांय से हो रही भारी बारिश ने नाहन क्षेत्र में दोबारा से भारी तबाही मचाई है और एक बार फिर से पेयजल, सड़क और बिजली सेवाओं में इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में बाधा आने से पेयजल योजनायें बंद हो रही हैं और बार-बार बारिश होने से भू-स्खलन के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। अजय सोलंकी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है और नुकसान का आकलन करने के पश्चात मुआवजा देने की प्रक्रिया भी आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में लोगों से संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि यह समय एक दूसरे के सहयोग करने का है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जब भी कोई बड़ा नुकसान होता है तो प्रभावित परिवार उनसे भी संपर्क कर सकता है।

Himachal Darpan

Recent Posts

जिला में 13 अक्तूबर से चलाया जाएगा आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2025 फोक मीडिया जागरूकता अभियान

नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…

18 minutes ago

भावानगर में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा भवन का राजस्व मंत्री ने किया उद्घाटन

रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…

6 hours ago

अंजुमन इस्लामिया की फंडिंग पर जांच की मांग को लेकर इंतज़ामिया कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…

23 hours ago

सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), सिरमौर में शिक्षक की गाडी से 10 शीशी नशीले सिरप बरामद,…

1 day ago

सराहाँ से परवाणू के लिए चलने वाली बस सेवा को परिवहन विभाग द्वारा घाटा बताकर बंद कर दिया गया

सराहाँ (अशोक चौहान, संवाददाता),सराहाँ से परवाणू के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे चलने वाली…

1 day ago

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा की छठी संध्या में समारोह में की शिरकत की।

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर), उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा उत्सव…

1 day ago