भावानगर (सुरजीत नेगी/संवाददाता),
जेएसडब्ल्यू ने जिला स्वास्थ्य विभाग और गैर सरकारी संगठन अबुदय परिवार के सहयोग से शोल्टू में जिंदल संजीवनी अस्पताल में चार दिवसीय बहु-विशेषता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 27 जून से 30 जून 2023 तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था। सी० एस० आर० की इस पहल को लोगों से काफी सराहना मिली और माननीय राजस्व, बागवानी और जनजातीय मामलों के मंत्री श्री जगत सिंह नेगी ने जेएसडब्ल्यू की उनके प्रयासों की सराहना की। चार दिवसीय शिविर में कुल 5346 मरीजों की जांच मेडिकल टीम द्वारा की गयी. शिविर में विशेष निदान और सर्जरी सहित चिकित्सा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की गई। शिमला के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल का प्रावधान सुनिश्चित करते हुए शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान प्रदान की गई सेवाओं में कुल 572 अल्ट्रासाउंड परीक्षण, 299 इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) , 145 व्यक्तियों ने ऑडियोमेट्री परीक्षण कराया, 610 एक्स-रे परीक्षण किए, 37 सामान्य ऑपरेशन तथा 20 आँखों के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए l शिविर में तीन सफल प्रसव भी किए गए l 37 इकोकार्डियोग्राम (इको) किए गए, जिला स्वास्थ्य विभाग और अबुदय परिवार के सहयोग से जेएसडब्ल्यू द्वारा की गई पहल की स्थानीय समुदाय ने काफी सराहना की। जे0 एस0 डब्लू0 परियोजना प्रमुख कौशिक मौलिक तथा सी0 एसo आर0 प्रमुख दीपक डेविड ने जिला स्वास्थ्य विभाग तथा विशेषज्ञ चिकत्सकों का शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया l उन्होंने कहा कि हो समाज के उत्थान के लिए इस तरह के कार्य आगे भी करते रहेंगे l
सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता), हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार…
ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता), हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बारबाडोस में आयोजित…
चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता), जिला चंबा की क्रिकेट खिलाडी नैंसी शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश की…
नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता), उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने…
रिकांगपिओ(सुरजीत नेगी ,संवाददाता), तीन दिवसीय जातरू उत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल, आयोजन समिति…
नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता), मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी, मोहल्ला हरिपुर नाहन के सदस्यों ने आज जिला…