विकल्प सिंह ठाकुर (राजगढ़)
पच्छाद की विधायक द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ, हिमाचल के माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी से, पच्छाद में सरकार द्वारा बंद किए हुए स्कूलों को पुनः खोलने का आग्रह करना, राजनैतिक रोटियां सेंकने के अलावा कुछ नहीं है । क्योंकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व अन्य कार्य कर्ताओं के आग्रह पर सरकार द्वारा पहले ही पच्छाद के सभी स्कूलों को उसी स्थिति में रखने का निर्माण किया जा चुका है ।
शायद इस बात से विधायक महोदया या तो अनजान बन रही हैं या अपनी राजनीति को चमकाने के लिए जनता को बेवकूफ बना रही हैं । परन्तु पब्लिक सब जानती है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की सरकार सुख की सरकार है । सरकार ने अबतक जो भी फैसले लिए हैं उनको लोगों ने सराहा है । हाल ही में हुए राजगढ़ नगर निकाय के चुनावों में जनता ने उनपर मोहर लगा दी है।
यह बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पच्छाद के अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, व प्रदेश सचिव दयालप्यारी, अरूण मेहता प्रदेश सचिव , जिला सेवादल अध्यक्ष हरदेव राणा, उपाध्यक्ष अमन ठाकुर , जगमोहन मेहता, ईन्दर सिंह, आइएमसी चेयरमैन श्री राजेंद्र ठाकुर , शहरी अध्यक्ष विक्रम ठाकुर महासचिव सुधीर ठाकुर , दीपक धीर , पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश , विजय लक्ष्मी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति कंवर , ओबीसी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा लिगल सेल अध्यक्ष प्रीति राणा , एस सी सेल अध्यक्ष रघुवीर सिंह,अनुज ठाकुर, अनिल पुण्डीर, चन्द्रमणी ,रमेश चन्द,राम किशन,विक्रम,प्रताप सिंह,रविंद्र चौहान, ओम प्रकाश,भूपेंद्र कंवर, चंद्रमोहन शर्मा, शुभम शर्मा, संजय राणा आदि कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।
निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़, 19 अप्रैल - एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के…
राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…
राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…
किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…
राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता), राजगढ़ में आयोजित श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला 2025 में हिमाचल…
सुरजीत नेगी/किन्नौर,जिला स्तरीय 78वां हिमाचल दिवस समारोह किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ के आई.टी.बी.पी…