चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
जिला चंबा पुलिस की एसआईयू टीम द्वार चकोली पुल (किहार) के पास नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि जब पुलिस एसआईयू टीम द्वारा किहार थाना क्षेत्र में चकोली पुल समीप नाका लगाया हुआ था उस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को पूछताछ के रोका गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान व्यक्ति की घबराहट देख कर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस दल ने उसके कब्जे से कुल 1.105 किलोग्राम चरस/ भांग बरामद की गई। एसआईयू पुलिस दल ने व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार पुत्र दिन्नु राम गांव व डा. भड़ेला तहसील सलूणी जिला चंबा उम्र 26 साल के रूप में करते हुए उसके खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया अगामी अन्वेषण जारी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2023 के जनवरी माह में अब तक कुल 15 अभियोग चंबा पुलिस द्वारा विभिन्न थाना स्तर पर दर्ज किए गए हैं जिनमें कुल 12 मामले चरस की रिकवरी से संबंधित है। जिसमें कुल मिलाकर 5 किलो 204 ग्राम चरस बरामद की गई है व तीन मामले हेरोइन/ चिट्टा की रिकवरी से संबंधित है जिसमें कुल मिलाकर 27 ग्राम के करीब चिट्टा /हीरोइन की बरामदगी करी गई है इन मुकदमों में 22 से अधिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है व मामलों की तफ्तीश की जा रही है।