मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),
हिमाचल के मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के रिवालसर में डेढ़ लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के बीच चोरों को खोज निकाला हैं। मामले में अहम बात यह है कि पीड़ित व्यक्ति का भतीजा ही चोर निकला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है और अदालत ने आरोपियों को 2 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि दो दिन पूर्व चोरों ने बल्ह के रिवालसर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के करीब डेढ़ लाख रुपए के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। पीड़ित घनश्याम शर्मा पुत्र वानी महादेव निवासी गांव गदवाहण ने बल्ह थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था वह मां व पत्नी का चेकअप कराने अस्पताल गया था। इस दौरान चोरों ने उसके घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमे चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, टीका, गले की चेन, दो तिल्ली और दो चांदी की चेन को चुरा कर ले गए थे। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो मामले में 26 वर्षीय करण कुमार व 20 वर्षीय कुणाल सिंह कौंडल को गिरफ्तार किया गया। लेकिन अभी तक कीमती गहनों की बरामदी नहीं हो पाई है। पीड़ित व्यक्ति के भतीजे ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उसने अपने चाचा को परिवार सहित घर जाते देखा तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान तैयार किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद उन्होंने चोरी के गहनों को छोटे-मोटे दाम पर बेच दिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने चोरी मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों से और चोरियों के मामले में भी कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।