एनएचपीसी-II ने विकास कार्य में स्थापित किए कई आयाम

0
158

चंबा (एम एम डैनियल/ ब्यूरो चीफ), चमेरा चरण-II परियोजना द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं के अतिरिक्त समाज, सामुदायिक योजनाओं सहित अन्य कई विकास कार्य में आयाम स्थापित किए हैं। यह उद्गार एनएचपीसी-π  करियां महाप्रबंधक विक्रम सिंह ने कहें। उन्होंने कहा कि विकास के इस सफर में एनएचपीसी द्वारा 2004 में चमेरा-II व 2012 में चमेरा-III पावर स्‍टेशन का निर्माण कर,  विद्युत  उत्‍पादन शुरू किया गया। इन दोनों पावर स्‍टेशनों द्वारा ऊर्जा उत्‍पादन के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के साथ-साथ हर वर्ष स्था‍नीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कला व संस्कृति तथा सामाजिक उत्थान के विभिन्न कार्यों में योगदान दिया जा रहा है। पिछले वर्ष सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन के लिए रुपये 15.00 करोड़ की मदद की गई थी ताकि चंबा जिले के लोगों को जिला अस्पताल में ही ये सुविधा मिल सके व उनको कहीं दूर न जाना पड़े | इसके अतिरिक्त , 52 प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के निर्माण के लिए विभिन्न चरणों में लगभग रुपये 9.00 करोड़ प्रदान किए जाएंगे |वर्ष 2022-23 के दौरान भी CSR&SD के अंतर्गत पावर स्टेशन द्वारा ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ।

हम सबके द्वारा ईमानदारी, सत्‍यनिष्‍ठा और अपने सम्‍पूर्ण सामर्थ्‍य के साथ एनएचपीसी के विकास में अपना सहयोग देते रहना ही राष्‍ट्र की प्रगति में हमारा योगदान और अमर वीरों के प्रति सच्‍ची श्रद्धाँजली है। मैं आशा करता हूँ कि सभी कार्मिक मेहनत से कार्य करना जारी रखेंगे ताकि एनएचपीसी निरंतर नई ऊंचाइयों को  प्राप्त करती रहे | मैं उम्मीद करता हूँ कि केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य व्यक्तिगत रूचि  लेकर हमारे छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए तैयार करेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here