सिरमौर : खिजवाड़ी में राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ समापन

0
103

शिलाई (ओम पोजटा),

नेहरू युवा केंन्द्र नाहन के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा सफ्ताह का समापन समारोह का कार्यक्रम आज जाहार वीर युवा क्लब गांव खिजवाड़ी में किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कला और अन्य खेल खुद प्रतियोगिताएं  करवाई गई, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सामानित किया गया। यह राष्ट्रीय युवा सप्ताह 12 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाया गया। इस समापन समारोह में जाहर वीर युवा क्लब खिजवाड़ी के प्रधान अशोक कुमार, उप प्रधान विक्रम सिंह, सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष गोविंद, ओडिटर विरेंदर, कार्यकारणी सदस्य बाबूराम और आम सदस्य, सुमेर, नितेश, रोहित,मंजीत, रविंदर,फकीर चंद, जगत वर्मा, मस्त राम, दुलाराम, छाजु राम, पवन कुमार, कपिल, प्रकाश, राजेंदर, विपिन, कमल, बबलू, अमित, मनोज, अजय, राज कुमार, ऋतिक, नरेंदर, पिंकू, करण, नीरज, गुरुदत, मदन, पिंकू, नितिन, रीशपाल, रमन, कुलदीप आदि युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here