राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शलाना में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति की शाखा राजगढ़ द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक उमेद सिंह कँवर ने उपस्थित जन समूह को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी | उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हमें ज्यादा से ज्यादा कैश लेस ट्रांजेक्शन सावधानीपूर्वक करनी चाहिए | उन्होंने विभिन्न युपीआई एप्लीकेशन, मोबाइल बैंकिंग व नेट बैंकिंग के बारे में भी जानकारी दी | इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न जमा योजनाओं व ऋण योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी | शाखा से आये कार्यकारी सहायक नव सचित कोशिक ने डिजिटल फ्रॉड, साइबर क्राइम व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी | इस शिविर में विभिन्न आंगनवाडी कार्यकर्ता, सिलाई वर्कर्स, आशा वर्कर्स, विभिन्न स्वयम सहायता समूहों के पदाधिकारियों सदस्यों सहित लगभग 90 लोगों ने भाग लिया | इस दौरान सी डी पी ओ कार्यालय से सुपरवाइजर विमलेश शर्मा भी उपस्थित रही |