चंबा : सुप्रकाश अधिकारी ने संभाला चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में समूह महाप्रबंधक का कार्यभार

0
165

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

देश की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के 540 मेगावाट चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में सुप्रकाश अधिकारी ने पावर स्टेशन प्रमुख के रूप में समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सुप्रकाश अधिकारी, वर्तमान में जम्मू व कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित 120 मेगावट सेवा-II पावर स्टेशन में ही समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) के पद पर कार्यरत है। सुप्रकाश अधिकारी को एनएचपीसी के निगम मुख्यालय, फरीदाबाद सहित विभिन्न परियोजनाओं,पावर स्टेशनों व कार्यालयों में कार्य करने का विविध अनुभव प्राप्त है। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन-I के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) को उनके नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं  एवं आशा प्रकट की कि उनके नेतृत्व में चमेरा पावर स्टेशन-I नई ऊंचाई प्राप्त करेगा। सुप्रकाश अधिकारी, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) ने इस अवसर पर कहा कि चमेरा पावर स्टेशन-I विगत कई वर्षों से निर्बाध विद्युत उत्पादन करके देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि हर परिस्थितियों का सामना करते हुए भी हम अपने विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेंगे एवं कोई भी प्रतिकूल प्रभाव पावर स्टेशन पर पड़ने नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि पावर स्टेशन अपने स्तर पर अपने परियोजनाओं के इर्द-गिर्द के क्षेत्रों के निवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने में विश्वास रखती है। उन्होंने पावर स्टेशन के सभी कार्मिकों की भी सराहना की, जिनके निरंतर प्रयास से चमेरा पावर स्टेशन-I निर्बाध विद्युत उत्पादन करके प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here