मंडी : राशन लेकर निहरी आए ट्रक चालक का शव रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ बरामद

0
196

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कालोनी की निहरी चौकी के अंतर्गत पंजाब के लुधियाना निवासी चालक का शव ट्रक में रहस्यमई परिस्थितियों में बरामद हुआ है। चालक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र साजन सिंह गांव व डाकघर लटयाला तहसील कोट जिला लुधियाना पंजाब पेशे से ट्रक चालक था। गत रोज़ पूर्व वह डिपो का राशन ट्रक मे लेकर निहरी क्षेत्र में आया था। इस दौरान रात को वह ट्रक में ही सो गया था। लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा तो वह चालक सीट पर मृत पड़ा हुआ था। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा  पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। चालक की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। आज मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित कर दिया है। ट्रक चालक की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here