किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),
जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार देर शाम से बर्फबारी हुई है। बता दें कि किन्नौर जिला के सीमावर्ती गांव छितकुल में 2 इंच, सांगला में 1 इंच व कल्पा में भी 1 इंच तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से किन्नौर जिला में जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है और समूचा जिला किन्नौर ठंड के चपेट में आ गया है। वहीं बर्फबारी होने से किसानों व बागवानों के चेहरे खिले हुए है क्योंकि काफी समय से किन्नौर जिला में बारिश या बर्फबारी ना होने के कारण सुखा पड़ गया था। वही बता दें कि किन्नौर जिला प्रशासन ने जिले में 30 दिसंबर तक मौसम खराब व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। जिले में बर्फबारी के बाद अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों के सड़क संपर्क मार्ग अवरूद्ध हुए है वही जिला प्रशासन ने एहतियात बरतने की भी सलाह दी है और सावधानी पूर्वक सफर करने की सलाह दी है।