भरमौर : भरमौर औरा-फाटी पंचायत की लापता महिला का मिला सुराग

0
153

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की पंचायत औरा -फाटी की लापता महिला पूजा देवी पत्नी यशपाल का भरमौर पुलिस को सुराग मिल गया है। थाना भरमौर से मिली जानकारी के अनुसार थाना भरमौर में इसके पति द्वारा 13 दिसंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद इसके माइके वालों ने भी भरमौर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इसके पति द्वारा ही इसको गुम किया गया है। हालांकि भरमौर पुलिस द्वारा मामले को सुलझाते हुए गुमशुदा महिला का वाई का वाग लाहडु तहसील भटियात में पता लगा लिया है। खबर की पुष्टि डीएसपी चंबा अजय कपूर द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here