(निशेष शर्मा/संवाददाता),
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मंझोली के ग्राम संगठन के कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी कुपवी विनीत ठाकुर द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर कृषि संबंधी उपकरण उपलब्ध करवाये गये ज्सिमें पॉवर टिलर, 4 ग्रास कटर, 5 वुड कटर, 3 स्प्रेयर 1 स्मॉल स्प्रेयर शामिल है। इससे न केवल महिलाओं को समयानुसार खेतीबाड़ी के लिए उपकरण मिलेंगे बल्कि उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी और उन्हें कम लागत पर मशीनें मिल सकेंगी तथा श्रम लागत भी घटेगी एवम शारीरिक श्रम भी कम होगा।