मनाली : अटल टनल से 48 घंटे में गुजरे 30 हजार के करीब वाहन

0
162

मनाली (ब्यूरो रिपोर्ट),

मनाली में नववर्ष के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट मनाली पहुंचे हैं और नया साल मनाते हैं। हिमाचल में नए साल का आगाज बर्फबारी से हो सकता है। 29 दिंसबर के पश्चिमी विक्षाभ सक्रिय हो रहा है और ऐसे में नई साल पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने आज लाहौल स्पीति समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है। मनाली में रिकॉर्डतोड़ टूरिस्ट पहुंच रहे है। क्रिसमस के दिन अटल टनल रोहतांग से रिकॉर्डतोड़ गाड़ियां गुजरी। लाहौल स्पीति पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल स्पीति को शेष दुनिया से जोड़ने वाली अटल टनल से 48 घंटे में 30 हजार के करीब वाहन आर-पार हुए। वाहनों की इतनी आवाजाही से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति पर्यटकों को भाने लगा है। यहां बीते समय में बर्फबारी हुई थी, जिसका लुत्फ लेने के लिए टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। लाहौल पुलिस ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे से लेकर 25 दिसंबर सुबह 8:00 बजे तक अटल टनल के माध्यम से 10519 वाहन आरपार हुए हैं और 25 दिसंबर से 26 दिंसबर सुबह आठ बजे तक अटल टनल से रिकॉर्ड 19 हजार 383 वाहन आर-पार हुए। ऐसे में कुल 10,689 वाहन घाटी में दाखिल हुए और 8694 वाहन घाटी से निकले और कुल आवाजाही 19383 वाहनों की रही। लाहौल पुलिस के अनुसार, घाटी में पर्यटक वाहनों के लिए अटल टनल के मुहाने पर सिस्सू में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। साथ में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह के जवान भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। पंडोह से रिजर्व बटालियन के 100 जवान मनाली पहुंचे हैं, जिन्हें मनाली से अटल टनल रोहतांग तक तैनात किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here