खेल जगत

सिरमौर : अकाल अकादमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ़),

अकाल अकादमी  बडू साहिब में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l रिपुदमन सिंह, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम के कोच, संजीव कुमार, ओलंपियन और पंजाब और सिंध बैंक, हॉकी टीम के मुख्य कोच, रवि ,सिविल जज सह न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, राजगढ़ सभी  अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे l अकादमी की एथलिट हर्षवीर कौर ने खेल दिवस की मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह की परंपरा को भी निभाया गया। बच्चों ने बाबा इक़बाल सिंह जी के आदर्श एव कर्मठ जीवन पर सुन्दर प्रस्तुति दी छठी से बारहवीं के छात्रों ने तलवारबाजी, लठ भांजना, चरखी के जरिए अपने कौशल का रोमांचक प्रदर्शनपेश किया l कार्यक्रम में बच्चों ने मार्शल आर्ट के जौहर भी दिखाए l बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया। 200 मीटर रेस में नौवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों में जगनजोत कौर, जस्मीन, सुखमन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कियाl जमा एक और जमा दो के अनमोलप्रीत कौर, अमन कौर,  रूपनीत  पहले दूसरे व तीसरे रहे l  कक्षा छठी से सातवीं में अजय हाउस जिसमें कीरतपाल, एकमजीत, अहन शर्मा, पुष्कर अव्वल रहे l दूसरे स्थान में अमूल हाउस जिसमें दिवजोत, जगदीप, पार्थ कानिश  रहे आठवीं व नौवीं के छात्रों में पहला स्थान अभय हाउस ने हासिल किया, जिसमें तरन, भव्य, हरवंश खेले दूसरा स्थान के लिए अजय हाउस ने बाजी मारी, जिसमें यतिन, हरकंवल शुभ खेले अभय हाउस को बेस्ट हाउस से नवाज़ा गया l अमूल हाउस को ओवर आल विनर हाउस घोषित किया गया l अकाल अकादमी की प्रधानाचार्य डॉ. नीलम कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 90% या उससे अधिक अंक  25% छात्रों ने हासिल कियाl बनमीत कौर बारहवीं कक्षा में हिमाचल प्रदेश की स्टेट टॉपर और दसवीं कक्षा की दिलप्रीत कौर हिमाचल प्रदेश में जिला टॉपर रहीl सभी मेधावी बच्चों को मेडल देकर उनके अभिभावकों के समक्ष सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अकाल अकादमी के प्रेजिडेंट डॉ. देविंदर सिंह ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन, मानसिक व शारीरिक विकास होता है तथा खेलों के परिणाम स्वरूप भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है l

Himachal Darpan

Recent Posts

किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत रिब्बा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

सुरजीत नेगी संवाददाता किन्नौर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के विकास खंड…

3 hours ago

राजगढ़ में नए पुस्तकालय का निर्माण, पार्षद कपिल ठाकुर ने किया वादा पूरा

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान पार्षद कपिल ठाकुर ने राजगढ़…

3 hours ago

एसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त कियाएसडीएम ने बैसाखी मेले के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़। राजगढ़, 19 अप्रैल - एसडीएम एवं जिला स्तरीय बैसाखी मेले के…

6 hours ago

दिल्ली के पहलवान रोहित ने बड़ी और मरयोग के बीर सिंह ने जीती छोटी माली

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), राजगढ़ में आयोजित बैसाखी मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल…

2 days ago

मेले न बुलाने के सुरेश कश्यप और रीना कश्यप के आरोप निराधार – राजेंद्र ठाकुर

राजगढ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ), ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद पिछले दिनों राज्य स्तरीय शिरगुल बैशाखी मेले…

2 days ago

चौरा पंचायत की बेबसी: जल विद्युत परियोजनाओं के साए में भी अंधकार में जीते लोग

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता), किन्नौर जिला के प्रथम पंचायत चौरा की यह विडंबना है कि…

2 days ago