जे एस डब्लू ने किया उद्यान शिविर का आयोजन

0
528

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

आज जे एस डब्लू परियोजना ने जिला उद्यान विभाग के साथ मिलकर ग्राम पंचायत सापनी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में उप निदेशक जिला उद्यान विभाग, डॉo प्रमोद शाह ने विशेष रूप से उपस्थिति दी और उन्होंने सेब बागवानी के बारे में बहुत ही अहम् जानकारी दी l उन्होंने कहा कि हमें सेब की गुणवत्ता एवम उत्पादन बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व पौधरोपण तकनीक को अपनाना होगा l साथ ही यह भी बताया कि अभी प्रदेश का प्रति हेक्टेयर उत्पादन काफी कम है जिसे बढ़ाने की जरूरत है l उन्होंने साथ ही बर्तमान मे चल रही उद्यान संबंधी सरकारी स्कीमों के बारे में भी अवगत करवाया l शिविर में उपस्थित बागवानों ने अपने बगीचों में आ रही समस्याओं एवम बीमारियों के बारे में उद्यान विभाग के साथ सलाह मशविरा किया l उद्यान विभाग की इन जानकारियों को उपस्थित बागवानों ने बहुत गहनता से सुना l इस शिविर में लगभग 60 बागवानों ने भाग लिया l शिविर में उप निदेशक जिला उद्यान विभाग के साथ डॉ हरमन सिंह, उद्यान विकास अधिकारी खंड सांगला, डॉ राजेश कुमार उद्यान विकास अधिकारी खंड कल्पा, हरीश नेगी उद्यान बिस्तार अधिकारी करचम एवम JSW की ओर से गणेश दत्त सीनियर मैनेजर एवम दीवान सिंह मौजूद रहे l अंत में ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने उद्यान विभाग एवं जे एस डब्लू के अधिकारीगण तथा उपथित बागवानों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता शिविर लगाने का आग्रह भी किया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here