कुल्लू : कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस नगवाई में पलटी, 14 लोग घायल

0
242

कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के साथ नगवाई में सुबह कुल्लू से शिमला जा रही एक एचआरटीसी की बस सड़क पर पलट गई। वहीं सड़क पर बस के पलटने के कारण सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है। जिनका नगवाई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब इस मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के निचले इलाकों में रात से ही बारिश का दौर जारी है और सड़क पर भी फिसलन बनी हुई थी। ऐसे में नगवाई पुल के पास अचानक सड़क पर पलट गई। वहीं इस दुर्घटना में बस के चालक को भी चोट आई है। बस के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के भीतर से स्वारियो को बाहर निकाला। बस के पलटने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया और दूसरी सड़क के माध्यम से वाहनों के जाम को खोला गया। स्थानीय निवासी अरुण शर्मा मनोज कुमार का कहना है कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित है और कोई भी जान की हानि नहीं हुई है। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नगवाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here