शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
जिला शिमला में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी को कार्यभार संभाले हुए कुछ ही समय हुआ है। लेकिन नशे को खत्म करने के खिलाफ जो मुहिम उनके द्वारा छेड़ी गई थी उसमें कहीं न कहीं कामयाबी मिल रही है। वहीं शिमला पुलिस प्रशासन अंतरराज्य ड्रग तस्कर रैकेट को तोड़ने की ओर प्रयत्नशील है। इस मुहिम के तहत मुख्य कार्य के रूप में ड्रग्स की सप्लाई चेन को रोकना है। ठियोग डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि बीती रात को एक बड़ी सफलता मिली। जिसमे गश्त और चेकिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी फागू चौक के निकट थी, तभी 2 युवक बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस द्वारा जब उनकी चेकिंग की गई तो उस दौरान उनसे 11.83 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद हुआ। जिस पर केस एफआईआर नंबर 40 /23 अंतर्गत धारा 21,29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत थाना ठियोग में किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। दोनों आरोपी बाहरी राज्य से तालुक रखते हैं। प्रारंभिक जांच पर पाया गया कि आरोपी शिमला का एक बड़ा चिट्टे का सप्लायर है और इस तस्करी में 2020 से लगा हुआ है तथा आगामी तफ्तीश अभी जारी है ।