मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),
मनाली में फिल्मी सितारों का मेला लग गया है। मनाली में करीब एक सप्ताह से वेब सीरिज चार्ली चोपड़ा की शूटिंग चल रही है। लारा दत्ता सेव सीरिज की शूटिंग कर लौट गई जबकि नीना गुप्ता इन दिनों शूटिंग कर रही है। अब एंडेमॉलस के निर्देशन में बन रही नंदा देवी वेब सीरिज की शूटिंग के लिए वालीबुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्ठी, जुगल हंसराज ने मनाली में डेरा डाल दिया है। दोनों फिल्मी हस्तियां शुक्रवार को मनाली पहुंचे। भुंतर एयरपोर्ट से वह सीधा ताज बड़ागढ़ रिजार्ट पहुंचे, जहां पर स्थानीय प्रबंधकों ने उनका स्वागत किया। करीब एक सप्ताह तक नगर क्षेत्र में वेब सीरिज की शूटिंग की जाएगी। इतना ही नहीं वॉलीवुड फिल्म सरजमीं की शूटिंग भी मनाली में शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री काजोल, अभिनेता पृथ्वी राज मनाली पहुंचे हैं। काजोल का स्पेन रिजार्ट होटल में शानदार स्वागत हुआ। स्थानीय कोर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि करीब डेढ़ महीने तक इस फिल्म की शूटिंग मनाली के विभिन्न स्थलों में की जाएगी।